नहीं चला राजकुमार की ‘हिट-द फर्स्ट केस’ का जादू, तेलुगु फिल्म का रीमेक करना पड़ा भारी…

'Hit-The First Case Collection', 'Hit-The First Case Budget,'Hit-The First Case Flop, Rajkumar Rao Sanya Malhotra : 'Hit-The First Case Collection', 'Hit-The First Case Budget,'Hit-The First

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 10:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

मुंबई । इस हफ्ते सिनेमाघरों में राजकुमार राव की ‘हिट-द फर्स्ट केस’ रिलीज हुई। इस फिल्म से मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन पहले ही दिन हिट बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई । इस फिल्म ने अपने पहले दिन लगभग 1 करोड़ 35 लाख की कमाई की । ये आंकड़ा बेहद निराशाजनक हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव के आपोजिट सान्या मल्होत्रा नजर आ रही हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more :  PER MOVIE SALARY : एक फिल्म में काम करने के लिए इतने करोड़ रुपए चार्ज करते हैं आपके फेवरेट स्टार… 

फिल्म में राजकुमार राव पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आए हैं जो एक गुमशुदा महिला की तलाश में जुटा है। वहीं सान्या मल्होत्रा ने उनकी गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है। फिल्म इसी नाम की एक तेलुगु फिल्म का रीमेक है और ओरिजिनल फिल्म को बनाने वाले डायरेक्टर सैलेश कौलानु ने ही इसका निर्देशन किया है।

Read more : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली इन पदों पर भर्ती, जानें कब और कैसे करें आवेदन…

फिल्म का सबसे बड़ा माइनस प्वाइंट  इसका रीमेक हैं। हिदी बेल्ट के दर्शक आज के टाइम मे बॉलीवुड के किसी भी रीमेक फिल्म को पसंद नहीं कर रहें है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…