हुमा और मृणाल का लव लेटर वायरल! कहा- ‘अगर तुम हां बोल दो तो हमारा प्यार इतिहास बनाएगा’..
Huma and Mrinal's love letter goes viral! Said- 'If you say yes then our love will make history'..
Huma and Mrinal’s love letter goes viral: मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की फिल्म पूजा मेरी जान का टीज़र हाल ही में रिलीज़ किया गया हैं। इस टीज़र की शुरुआत एक मेल से होती है, जिसमें लिखा हैं, डियर पूजा, अगर तुम हां बोल दो तो हमारा प्यार इतिहास बनाएगा और अगर तुमने ना बोला तो मैं इतिहास बन जाऊंगा। जिसके बाद इस फिल्म से जुडी जानकारी को दिखाया गया है। लम्बे वक़्त से फिल्मो से दूर रही हुमा अब जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। बता दे की पूजा मेरी जान की शूटिंग पूरी हो गई है और फिल्म को जल्दी ही रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही हैं।
यह भी पढ़े: क्या अडानी कैपिटल का लॉंच होगा IPO? दो अरब डॉलर का है कंपनी का वैल्यूएशन … जानें पूरी खबर
हुमा कुरैशी ने पर्दे पर की वापसी
Huma and Mrinal’s love letter goes viral: इस फिल्म में हुमा कुरैशी और मृणाल ठाकुर अहम रोल निभाते हुए नज़र आएगे । इनके अलावा मूवी में विक्रम सिंह चौहान और विजय राज भी लीड रोल में नज़र आएगे। साथ ही इस फिल्म को दिनेश विजान के साथ अमर कौशिक प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म के टीज़र रिलीज़ होने के बाद से फैंस इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है अभी इस फिल्म के रिलीज़ डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस टीज़र को देखकर फैंस जल्दी ही इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं।

Facebook



