बिना शादी किए ही मां बनने के लिए एक्ट्रेस ने किया ऐसा काम, मां ने दिया पूरा साथ

बिना शादी किए ही मां बनने के लिए एक्ट्रेस ने किया ऐसा काम, मां ने दिया पूरा साथ! Bina shadi kiye Maa Banna Chahti hai ye Actress

  •  
  • Publish Date - March 12, 2023 / 04:22 PM IST,
    Updated On - March 12, 2023 / 04:22 PM IST

मुंबई: Bina shadi kiye Maa Banna Chahti hai ye Actress ‘बहू हमारी रजनीकांत’, ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ और ‘हैवान’ जैसे टीवी शोज में नजर आने वाली टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। सोशल मीडिया पर रिधिमा पंडित के जमकर चर्चे हो रहे हैं। दरअसल रिधिमा पंडित की चर्चा इस वजह से हो रही है क्योंकि वो बिना शादी के ही मां बनना चाहती है। वहीं, बिना शादी किए मां बनने के लिए उन्होंने ऐसा काम किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। हैरानी की बात है इस काम में रिधिमा पंडित को उनकी मां ने पूरा साथ दिया है। चलिए जानते हैं रिधिमा पंडित ने मां बनने के लिए ऐसा क्या किया है?

Read More: समलैंगिक विवाह को मिलेगी कानूनी मान्यता? केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, कही ये बात

Bina shadi kiye Maa Banna Chahti hai ye Actress इस बारे में जानकारी देते हुए रिधिमा ने बताया कि कहा- मैं आजाद महसूस कर रही हूं। मेरे दिमाग में लंबे समय से अंडे फ्रीज करवाने की बात चल रही थी और सितंबर 2022 में मैंने ये फैसला ले लिया था। मेरे पास अपने असाइनमेंट के बीच एक महीने का समय था। इसके लिए तैयारी करने और इससे उबरने के लिए ये एक अच्छा मौका था। इस प्रक्रिया में सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों ने मुझे अच्छे से गाइड किया।

Read More: महंगाई के बारे में आरबीआई के अधिकारी ने कही ऐसी बात, सुनकर हो जाएंगे हैरान… 

रिधिमा पंडित के परिवार, खासतौर पर उनकी दिवंगत मां ने उनके इस फैसले का समर्थन किया था। रिधिमा ने नामी मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा- मेरा परिवार बेहद प्रगतिशील है और इससे भी ज्यादा मेरी मां। मुझे उसके साथ इस विषय पर चर्चा करना बहुत अच्छे से याद है। मैंने अपनी मां को बताया था कि मैं शादी नहीं करना चाहती क्योंकि मुझे कोई सही व्यक्ति नहीं मिला। साथ ही मैं अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं तो उन्होंने कुछ नहीं कहा था।

Read More: मल्टीनेशनल कंपनी का HR मैनेजर निकला चैन स्नेचिंग का आरोपी, 45 हजार रुपये थी तनख्वाह

मां ने दिया मेरा साथ

रिधिमा ने आगे कहा- हालांकि मैंने अपनी मां से कहा था कि मैं शादी तो नहीं करना चाहती पर मेरा मन बच्चा पैदा करने के लिए तरस रहा है तो क्या इससे उन्हें कोई समस्या होगी। इस पर मेरी मां ने मुझसे कहा था- जाओ और जो तुम्हारा मन करें वो करो। तुम लोगों को प्रेरणा भी दे सकती हो। मुझे अपने फैसले पर गर्व है क्योंकि अब इस प्रक्रिया के लिए बहुत सारे दोस्त जा रहे हैं।

कई तरह के सवाल किए जाते हैं

कई लोगों का मानना है कि इस तरह के कदम वो लोग उठाते हैं जो शादी और मातृत्व से ज्यादा करियर और अपनी लाइफस्टाइल को प्राथमिकता देते हैं। रिद्धिमा पंडित जिनकी उम्र 30 साल के आसपास है ने कहा- एक महिला हमेशा इन सवालों से घिरी रहती है कि वह मातृत्व और अपने प्रोफेशन को कैसे मैनेज करेगी, लेकिन कोई भी पुरुष से इस बारे में कभी नहीं पूछता।

Read More: Teacher Recruitment 2023: टीजीटी शिक्षकों के 7,471 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ 3 दिन 

‘हीरोइनों को देर से मां बनने के लिए दोष न दें’

रिधिमा ने आगे कहा- लोग अपने प्रोफेशन को लेकर आजकल काफी महत्वाकांक्षी हैं, इसलिए हीरोइनों को अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने और मां बनने में देरी के लिए दोष नहीं देना चाहिए। ‘बहू हमारी रजनीकांत’, ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ और ‘हैवान’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ने जोर देकर कहा कि उनके अंडे फ्रीज करने का मतलब ये नहीं है कि वह शादी को टालना चाहती हैं। उन्होंने अपने दिल की बात शेयर करते हुए कहा- अभी मेरा कोई साथी नहीं है। इसलिए बाद में पछताने के बजाय इस पर आगे बढ़ना मुझे सही लगा।

एक महिला के पास सीमित प्रजनन अवधि होती है

रिधिमा ने आगे कहा- एक महिला के पास सीमित प्रजनन अवधि होती है और मुझे बच्चा पैदा करने के लिए शादी करने का दबाव महसूस नहीं करना है। हालांकि मैं स्वाभाविक रूप से भी गर्भधारण करना चाहूंगी। लेकिन भगवान न करे, अगर ऐसा नहीं होता है, तो मेरे पास ये विकल्प मौजूद होगा। रिधिमा ने आगे कहा- मैं शादी को एक संस्था के रूप में मानती हूं और एक दिन इसमें जरूर शामिल होना चाहूंगी। मेरी 93 साल की दादी मेरी शादी को लेकर काफी जुनूनी हैं। जब मैंने उन्हें इस प्रक्रिया के बारे में बताया तो वह हैरान हो गई थीं लेकिन इस कदम को उठाने के लिए उन्होंने मेरी काफी तारीफ की। साथ ही मेडिकल साइंस की भी प्रशंसा की।

Read More: Assistant Professor Eligibility: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए जरूरी नहीं PhD की डिग्री, UGC ने नियमों में किया बदलाव

अंडे फ्रीज करवाने से पहले अच्छी डाइट जरूरी

रिधिमा ने बताया कि इस प्रक्रिया को करने से पहले बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता है। रिधिमा ने कहा- मुझे अपने डाइट का ध्यान रखना था और एक हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाना था। उन्होंने आगे कहा- मुझे प्रक्रिया से पहले कुछ महीनों के लिए विटामिन की गोलियां और लगभग 10 दिनों के लिए हॉर्मोनल इंजेक्शन लेने पड़े थे। अंतिम दिन जब मुझे एक साथ पांच शॉट लेने थे तो मुझे काफी टेंशन हो रही थी, लेकिन मुझे पता था कि सब कुछ सही होगा। मुझे अपने नियमित जीवन में वापस आने में एक सप्ताह से अधिक का समय लग गया था।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक