अमिताभ ने किया जया को खास विश ,वह एक पत्नी और मां हैं और वह अपनी प्रगति रिपोर्ट के साथ

अमिताभ ने किया जया को खास विश ,वह एक पत्नी और मां हैं और वह अपनी प्रगति रिपोर्ट के साथ

अमिताभ ने किया जया को खास विश ,वह एक पत्नी और मां हैं और वह अपनी प्रगति रिपोर्ट के साथ
Modified Date: December 4, 2022 / 05:23 am IST
Published Date: December 4, 2022 5:23 am IST

 बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजयसभा सदस्य  जया बच्चन आज  70 साल की हो गईं हैं उनके जन्मदिन के लिए अमिताभ बच्चन ने आधी रात को अपने सोशल मीडिया साइड और ब्लॉग के माध्यम से उन्हें बधाई दी है।  इस मौके को उन्होंने परिवार के साथ जन्मदिन का जश्न मनाया.

 

 ⁠

 

इस मौके पर जया बच्चन की जो फोटो वायरल हुई है उसमे वो अपने पुरे परिवार के साथ जन्मदिन की पार्टी मानते दिख रही है।

 

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर मध्यरात्रि में मने जन्मदिन के जश्न के बारे में पोस्ट किया. अमिताभ ने लिखा, मध्यरात्रि के दस्तक देते ही प्यार भरे बधाई संदेश और फोन आने लगे. प्यार व साथ होने का उपहार और लेडी का उनके 70वें जन्मदिन पर स्वागत. वह एक पत्नी और मां हैं और वह अपनी प्रगति रिपोर्ट के साथ हैं.

 

Happy Birthday Ma. You are the world to me, love you!

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

 

 

 

 

जया के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी मां को जन्मदिन पर खास बधाई दी. अभिषेक ने सोशल मीडिया पर जया की एक पुरानी फोटो डाल क्र माँ के लिए सन्देश लिखा है। 

web team IBC24

 


लेखक के बारे में