kapil sharma viral video
Kapil Sharma Viral Video: दीवाली के मौके पर बॉलीवुड में सिलेब्रिटियों के जीवन में चार चांद लग गए हैं। कपिल शर्मा को तो आप जानते होंगे। जिनका शो सोनी टीवी पर आता हैं। दीवाली पार्टी मनाने पहुंचे कपिल शर्मा ने कुछ ऐसा किया कि चर्चा में आ गए हैं। उनकी करतूत का वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। आपको बता दें कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा दीवाली की पार्टी अटेंड करने के लिए अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ गए हुए थे। पार्टी रुम में इंटर करने से पहले ही कपिल को मीडिया ने घेर लिया जिसके बाद वे कपिल से पोज देने को कहने लगे। कपिल पोज देते हुए फोटो खिचवा रहे थे। लेकिन दीवाली की बधाई गिन्नी को देने वाली बात पे उन्हो गिन्नी को किस कर लिया। जो मीडिया के कैमेरे में रेकॉर्ड हो गया।
यहां देखें वीडियो
Kapil Sharma Viral Video कपिल के बधाई देने के शानदार तरीके को देख आस पास खड़े लोग वन्स मोच चिल्लाने लगे। जिसको सुनते ही कपिल शर्मा शरमा कर अंदर की ओर चले गए। कपिल ने पूरे देश को दीपावली की बधाई दी है। त्योहारी कुर्ते में कपिल गिन्नी को किस करते वक्त शरमा गए। वहीं गिन्नी अचानक होने वाली इस घटना पर आश्चर्य चकित रह गई। कपिल शर्मा एक जाने माने कॉमेडी कलाकार और एक्टर हैं।