KRK Arrested in Mumbai: KRK को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खुद कबूल की फायरिंग करने की बात, बंदूक भी किया जब्त / Image: File
नई दिल्ली: KRK Arrested in Mumbai अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले केआरके यानि कमाल आर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि केआरके को पुलिस ने एक रिहायशी इमारत पर चार राउंड फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरेपी केआरके के पास से उनकी लाइसेंसीड बंदूक भी जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
KRK Arrested in Mumbai मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के ओशिवारा इलाके की एक बिल्डिंग पर बीते रविवार रात दो गोलियां अलग-अलग फ्लैट में गोली लगी मिली थी। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को जानकारी मिली कि फायरिंग केआरके ने की है। वहीं, जब पुलिस ने केआरके से पूछताछ की तो उन्होंने फायरिंग की बात कबूल की। केआरके ने बताया कि बंदूक की सफाई करने के दौरान ये हादसा हुआ है।
केआरके की मानें तो उन्होंने गन को अपने घर के सामने बड़े मैंग्रोव जंगल की ओर फायर किया था, ताकि कोई नुकसान न हो। लेकिन हवा के कारण गोली थोड़ा आगे जाकर ओशिवारा की एक बिल्डिंग में जा लगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल जरूर बन गया।
फिलहाल पुलिस ने केआरके को गिरफ्तार कर बंदूक जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। लेकिन केआरके के दावे में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चला पाएगा। फायरिंग के समय सुरक्षा नियमों का पालन किया गया या नहीं और क्या लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन हुआ है? ये भी जांच का विषय है।
बता दें केआरके कई बार बेतुके दावे करके मुसीबत में फंस चुके हैं। बीते दिनों उन्होंने पीएम मोदी की जीत पर दांव खेलते हुए कहा था कि पीएम मोदी अगर लोकसभा चुनाव जीतते हैं तो वो भारत छोड़कर चले जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो मैं सेक्स चेंज करवाकर करण जौहर से शादी कर लूंगा। पीएम मोदी के जीतने के बाद केआरके ने देश छोड़ दिया था, लेकिन करण जौहर से शादी अभी तक नहीं कर पाए हैं।