/ Image Source: ScreenGrab / Youtube /@MINT
‘Param Sundari’ Box Office Collection: मुंबई: जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ रुपये के साथ दमदार ओपनिंग की थी। हालांकि चौथे दिन आते-आते फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। अब तक फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30.25 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया है।
तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने 29 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और प्रतिभाशाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर नजर आ रहे हैं। माना जा रहा था कि दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म को लेकर पहले से ही दावा किया जा रहा था कि यह साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म बन सकती है।
रिलीज़ के बाद फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। पहले दिन यानी शुक्रवार को ‘परम सुंदरी’ ने 7.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, जो कि एक रोमांटिक फिल्म के लिए काफी मजबूत शुरुआत मानी जाती है। इसके बाद शनिवार और रविवार को भी दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ सिनेमाघरों में देखने को मिली। नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई। सोमवार को ‘परम सुंदरी’ ने केवल 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह आंकड़ा पिछले तीन दिनों की तुलना में काफी कम है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि फिल्म की कमाई वीकेंड के बाद काफी धीमी हो गई है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म ’परम सुंदरी’ ने 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही शुरुआत में ही शानदार कलेक्शन किया। पहले दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को दूसरे दिन 9.25 करोड़, रविवार को तीसरे दिन 10.25 करोड़ की कमाई हुई। पहले वीकेंड में टोटल कलेक्शन 26.75 करोड़ रुपये हो गया। वहीं सोमवार को ‘परम सुंदरी’ ने केवल 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 2.68 करोड़ कलेक्शन इस फिल्म ने किया है। लगातार गिरते कलेक्शन को लेकर बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों का मानना है कि फिल्म को आगे स्थायी सफलता हासिल करने के लिए माउथ पब्लिसिटी और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ पर काफी हद तक निर्भर रहना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमिस्ट्री फिल्म को लंबी रेस का घोड़ा बना पाएगी या फिर यह वीकेंड तक ही सीमित रह जाएगी।