Mirzapur 3 Hot Actress
Mirzapur 3 Hot Actress: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘मिर्जापुर सीजन 3’ रिलीज हो चुका है, जिसे फैन्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कई लोगों को जहां मिर्जापुर 3 काफी पसंद आई है तो वहीं कई लोगों को इसकी कहानी दिलचस्प नहीं लगी। हालांकि इन सबके बीच जो किरदार चर्चा का विषय बना हुआ है, वो है सलोनी त्यागी, माधुरी यादव, जरिना और बीना त्रिपाठी जो रियल लाइफ में काफी ज्यादा खूबसूरत है, इनकी खूबसूरती देख लोगों की नींदे उड़ जाती है। जो इस समय भारत की नई क्रश बन गई हैं।
दरअसल, मिर्जापुर-3 में बीना त्रिपाठी का किरदार रसिका दुगल ने निभाया है। रसिका एक्टिंग करने के साथ-साथ लिखती भी हैं। उन्होंने मिर्जापुर-3 से पहले दिल्ली क्राइम, आउट ऑफ लव समेत कई सारी सीरीज और फिल्मों में काम किया है। वहीं मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी और मुख्यमंत्री का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम ईशा तलवार है। ईशा इंडियन पुलिस फोर्स, आर्टिकल 15, शर्माजी नमकीन जैसी कई फिल्मों और सीरीज में दिखाई दे चुकी हैं।
Read More: Jhanvi Kapoor Desi Look: बैकलेस चोली और लहंगे में जाह्नवी कपूर ने लूटी लाइमलाइट
Mirzapur 3 Hot Actress: वहीं नेहा सरगम ने मिर्जापुर-3 में सलोनी त्यागी का किरदार निभाया है। जी हां, सीरीज में नेहा ने विजय वर्मा की पत्नी का रोल प्ले किया है। मिर्जापुर-3 में काम करने से पहले नेहा टीवी सीरियल्स करती थीं। अनंग्शा बिस्वास रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं। अनंग्शा ने मिर्जापुर-3 में जरिना का किरदार निभाया है। अनंग्शा इससे पहले बस्तर, हॉस्टेजेस, माया-2 समेज कई सारी वेब सीरीज और फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं।