Nagabhushan Arrested :कन्नड़ फिल्मों के फेमस एक्टर नागभूषण से जुड़ी एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। एक्टर ने अपनी कार से एक कपल को टक्कर मार दी थी। जिसमें से महिला की मोके पर ही मौत हो गई। और मृतक पत्नी के पति की हालत काफी गंभीर है। जिस कारण एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा एक्टर की कार की को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।यह मामला बीती रात यानि 30 सितंबर 2023 का है। जब एक्टर उत्तर हॉल से कोनाणाकुंटे की तरफ जा रहे थे। तभी उनकी कार से ये एक्सीडेंट हो गया।
Nagabhushan Arrested :पुलिस के मुताबिक जब एक कपल फुटपाथ पर घूम रहे थे, तभी नागभूषण ने उन्हें अपनी कार से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कपल्स को गंभीर चोटें आई थी। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन अस्पताल अस्पताल में 48 साल की महिला ने दम तोड़ दिया और उनके 58 साल के पति की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।
Nagabhushan Arrested :आपको बता दें कि एक्टर की कार कपल को टक्कर मारने के बाद एक बिजली के खंभे से भी टकराई थी.। फिलहाल पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके खिलाफ कुमारस्वामी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज की गई है।