वरूण धवन के साथ ऐसी हरकत करती दिखी पलक तिवारी, हॉस्टल वॉचमैन से की थी ये रिक्वेस्ट

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 05:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

palak tiwari and varun dhawan video : मुम्बई – बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों अपने हॉट अंदाज के लिए काफी चर्चा को विषय बनी हुई है। उनका गाना “बिजली” का क्रेज अभी भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। हालाकि, यह सिर्फ एक एड सॉन्ग है। इन दिनों उनकी यह ऐड काफी वायरल हो रही है जिसमें वह लवली एक्टर वरूण धवन के साथ डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो में दोनों की कैमेस्टी लोगों को काफी आकर्षण कर रही है। वीडियो में पलक को रेड शिमरी ड्रेस में पार्टी लुक में देखा जा सकता है। वहीं, वरुण धवन कैसुअल्स में थिरकते नजर आ रहे हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : पाकिस्तान की जेल में बंद है बेटा, छुड़ाने के लिए बुजुर्ग मां-बाप ने सरकार से लगाई मदद की गुहार, लेकिन… 

palak tiwari and varun dhawan video : ‘बिजली’ और ‘मंगता है क्या’ के बाद यह पलक तिवारी का तीसरा वीडियो सॉन्ग है। इसमें वह पहली बार वरुण धवन के साथ देखी जा रही हैं। दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री फैंस के बीच चर्चा का केंद्र बन गई है। वहीं, उनके स्मूद डांस मूव्स की भी तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस। वरुण तो कमाल के डांसर हैं ही, पलक भी उनके साथ स्टेप्स मैच करते हुए डांस फ्लोर पर कड़ी टक्कर दे रही हैं।  म्यूजिक वीडियो और एड शूट में धमाल मचाने वाली पलक अब बॉलीवुड के लिए भी तैयार हैं। ऐसी जानकारी है कि वरुण धवन के साथ ही उनकी मूवी रिलीज होगी। कॉमर्शियल शूट में डेविड धवन को दोनों की पेयरिंग इतनी अच्छी लगी कि वह दोनों को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें