युवा दिलों की धड़कन प्रभास बहुत कम बोलते हैं। उनकी यही बात लड़कियों को बेहद अट्रेक्ट भी करती है। उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में बताया की दूनिया में सबसे ज्यादा वो किसके करीबी हैं। वास्तविक जीवन में शर्मीले और सहज व्यक्तित्व रखने वाले सुपरस्टार प्रभास ने कहा कि वे सबसे ज्यादा अपनी मां और बहन के क्लोस हैं।
ये भी पढ़े –बाहुबली प्रभास को मिला मेट्रीमोनियल वेबसाइट से ऑफर
उन्होंने बताया कि जब प्रभास के कैरियर की पहली फ़िल्म आई तो वे तीनों एक साथ हॉल में गए थे और इस दौरान फ़िल्म देखते वक़्त तीनो एक दूसरे का हाथ थामे हुए थे.प्रभास का कहना है कि मुझे मेरी माँ के साथ अपनी फिल्म देखना भावनात्मक अनुभव था।
ये भी पढ़े –कमर पर ही बनवा लिया प्रभास को ,बाहुबली की बढ़ती दीवानगी
यहां तक कि प्रभास पहले बता चुके है कि जब उनकी फिल्म ‘बाहूबली’ रिलीज हुई तो उनकी मां और बहन काफी भावुक हो गयी थी.हाल ही में प्रभास ने जीक्यू कवर में अपने अनदेखे कूल लुक के साथ अपने प्रशंसकों को दंग कर दिया था.अमरेन्द्र और महेंद्र बाहुबली के रूप नज़र आ चुके प्रभास का यह लुक उनके किरदार से एकदम विपरीत था.जिसे देख कर उनके प्रशंसक एक बार फिर सुपरस्टार के कायल हो गए।अभिनेता वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म साहो की शूटिंग में व्यस्त हैं.”साहो” एक बड़े पैमाने की त्रिभाषी फिल्म जिसमे प्रभास और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
IBC24 web team