कंचना 3 के बाद Rudhran लेकर आ रहे Raghava Lawrence, ट्रेलर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे…

कंचना 3 के बाद Rudhran लेकर आ रहे Raghava Lawrence : Raghava Lawrence is coming with Rudhran after Kanchana 3, watching the trailer will give you goosebumps...

  •  
  • Publish Date - April 10, 2023 / 11:49 AM IST,
    Updated On - April 10, 2023 / 11:51 AM IST

मुंबई । तमिल सुपरस्टार Raghava Lawrence इन दिनों अपनी फिल्म Rudhran को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म के प्रति फैंस के बीच अलग लेवल की दीवानगी देखने को मिल रही है। फिल्म में Raghava Lawrence तोड़फोड़ एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे है। फिल्म के गाने पहले से काफी ज्यादा हिट हो गए है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज होगी बारिश, बेवजह घर से ना निकले, नहीं तो… 

Raghava Lawrence की ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर को फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया। ऐसे में Raghava Lawrence को Rudhran फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें है। इस फिल्म के जरिए राघव लगभग तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। उनकी लास्ट फिल्म मुनि 4 थी, जिसने दुनियाभर से 130 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।

Read More: कर्मचारियों-पेशनरों के लिए बड़ी खबर, सैलेरी में आने वाला है बंपर उछाल, महंगाई भत्ते को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया सामने