Raid 2 Box Office Collection Day 12: 150 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है ‘Raid 2’, रिलीज के दूसरे हफ्ते भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मचा रही धमाल

Raid 2 Box Office Collection Day 12: ‘रेड 2’ का 12दिनों का कुल कलेक्शन अब 124.63 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म 'रेड 2' ने सभी फिल्मों को

  •  
  • Publish Date - May 13, 2025 / 10:38 AM IST,
    Updated On - May 13, 2025 / 10:40 AM IST

Raid 2 OTT Release Date/ Image Credit: @ajaydevgn X Handle

HIGHLIGHTS
  • अभिनेता अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ ने बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है।
  • ‘रेड 2’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दबदबा बना लिया।
  • ‘रेड 2’ का 12दिनों का कुल कलेक्शन अब 124.63 करोड़ रुपए हो गया है।

नई दिल्ली: Raid 2 Box Office Collection Day 12: अभिनेता अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ ने बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ‘रेड 2’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया और बॉक्स ऑफिस पर भी अपना दबदबा बना लिया। फिल्म अपने रिलीज के दूसरे हफ्ते में पहुंच गई है। फिल्म ने रिलीज के 12वें दिन भी शानदार कलेक्शन किया है।

दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म

Raid 2 Box Office Collection Day 12:  फिल्म ‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बना लिया। फिल्म मेकर्स की उम्मीद पर खरी उतरी और जमकर कमाई कर रही है। अजय देवगन की जबरदस्त एक्टिंग और रितेश देशमुख की दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को इम्प्रेस किया है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई की थी और अब दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई तेजी से जारी है।

यह भी पढ़ें: Faridabad Tantrik News: ‘तुम्हारा बेटा सफेद जिन्न का बच्चा है’ तांत्रिक की बातों में आकर महिला ने नहर फेंक दिया 2 साल के मासूम को

यहां देखें फिल्म का कलेक्शन

Raid 2 Box Office Collection Day 12:  फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘रेड 2’ ने पहले हफ्ते में 95.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिर 9वें दिन फिल्म ने 5 करोड़ और 10वें दिन 8.25 करोड़ की कमाई की। इसके बाद 11वें दिन ‘रेड 2’ ने 11.75 करोड़ रुपये कमाए। वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रेड 2’ ने रिलीज के 12वें दिन 3.88 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘रेड 2’ का 12दिनों का कुल कलेक्शन अब 124.63 करोड़ रुपए हो गया है।

यह भी पढ़ें: Civil Defence Volunteers: सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स बनने का मौका..! MY Bharat Portal पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कौन-कौन हो सकता है शामिल 

150 करोड़ क्लब में शामिल होगी ‘रेड 2’

Raid 2 Box Office Collection Day 12: फिल्म ‘रेड 2’ ने सभी फिल्मों को धूल चटा दी है और रिलीज के 12 दिन के भीतर ही साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म की 12वें दिन की कमाई में गिरावट देखने को मिली है, लेकिन फिर भी फिल्म 150 करोड़ क्लब में शामिल होगी। मेकर्स ने उम्मीद जताई है कि, फिल्म जल्द ही 150 करोड़ क्लब में शामिल होगी। अगर फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा छू लेती है तो स्काई फोर्स के 131 करोड़ के कलेक्शन को मात देकर साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी।