Ranveer Allahbadia apologized: रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफ़ी, समय रैना के शो India’s Got Latent में किया था अश्लील कमेंट

Ranveer Allahbadia apologized: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो में अश्लील कमेंट की थी। वहीं अब उन्होंने इस मामले में माफ़ी मांग

  •  
  • Publish Date - February 10, 2025 / 03:12 PM IST,
    Updated On - February 10, 2025 / 03:12 PM IST

India's Got Latent Controversy/ Ranveer Allahbadia X Handle

HIGHLIGHTS
  • सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो में अश्लील कमेंट की थी।
  • रणवीर अल्लाहबादिया ने इस मामले में माफ़ी मांग ली है।
  • रणवीर अल्लाहबादिया ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजेदार भी नहीं थी।

नई दिल्ली: Ranveer Allahbadia apologized: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो में अश्लील कमेंट की थी। वहीं अब उन्होंने इस मामले में माफ़ी मांग ली है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर अपने अश्लील कमेंट के लिए माफी मांगी है। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में किए गए उनके एक भद्दे कमेंट पर बवाल मचा था। उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई और गिरफ्तार करने की मांग भी उठ रही थी।

बवाल बढ़ता देख अब रणवीर अल्लाहबादिया ने माफी मांग ली। उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजेदार भी नहीं थी।

यह भी पढ़ें: Vandana Khandelwal’s Statement : बीजेपी जिलाध्यक्ष की फिसली जुबान, पीएम मोदी का लिया गलत नाम, जेपी नड्डा को बता दी संगठन मंत्री, कांग्रेस ने ली चुटकी

रणवीर अल्लाहबादिया ने जारी किया वीडियो

Ranveer Allahbadia apologized: रणवीर ने कहा, “कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह से इस्तेमाल नहीं करना चाहता। मैं यहां सिर्फ माफ़ी माँगने आया हूं। मेरे निर्णय में चूक हुई। मेरी ओर से यह अच्छा नहीं था।”

उन्होंने कहा कि पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता जो उस जिम्मेदारी को हल्के में लेना चाहता हो और परिवार ऐसी आखिरी चीज है जिसका मैं कभी अनादर करना नहीं चाहूंगा। मुझे उस प्लेटफॉर्म का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है, जो इस पूरे अनुभव से मेरी सीख रही है। मैं बेहतर होने का वादा करता हूं। मैंने निर्माताओं से वीडियो से असंवेदनशील हिस्से हटाने को कहा है।

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API