मुंबई । सलमान खान की नई फिल्म किसी का भाई किसी की जान को रिलीज हुए। 10 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। आज फिल्म का 11वां दिन चल रहा है। किसी का भाई किसी की जान के शुरुआती 10 दिनों के कलेक्शन सामने आ गए है। जिसे देखने के बाद सलमान के फैंस काफी ज्यादा हैरान है। साल 2010 के बाद सलमान की पहली ऐसी फिल्म होगी। जो बॉक्स ऑफिस में हिट का टैग लेने के लिए संघर्ष कर रहा है।
यह भी पढ़े : India News Live Today 1 May: राजीव भवन पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, जाने कब तक पहुंचेंगे नंदकुमार साय
मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो सलमान खान की इस फिल्म का बजट 130 करोड़ के आस पास का बताया जा रहा है। फिल्म ने अपने शुरुआती 10 दिनो में इंडिया से 102 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। ये सलमान की ऐसी 16वीं फिल्म होगी। जिसने इंडियन बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। सलमान सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म देने वाले हिंदी फिल्म स्टार बन गए है।
यह भी पढ़े : Weather Update : गरज-झमक के साथ बरसे बदरा, कई इलाकों में हुई तेज आंधी, तापमान में आई गिरावट
अक्षय इस मामले में दूसरे नंबर पर है। उनकी कुल 15 फिल्मों ने इंडिया से 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। सलमान की दबंग, रेडी, बॉडी गार्ड, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, सुल्तान, किक, भारत, जय हो, दबंग 2, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन, रेस 3 , भारत , प्रेम रतन धान पायो और किसी का भाई जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़े : India News Live Today 1 May: राजीव भवन के सामने ढोल तासे बजना शुरू, थोड़ी ही देर में नंदकुमार का होगा स्वागत