Sara Ali Khan : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। (फोटो आभार : Instagram @saraalikhan95)
Sara Ali Khan Black Outfit: उनकी इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है, अब उन्होंने शनिवार को अपने अकाउंट से कई तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में वह अलग-अलग स्टाइल में पोज देते हुए दिख रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @saraalikhan95)
Sara Ali Khan Instagram Photos: इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में लिखा, जितना ज्यादा तुम चमकोगे, उतना ही तुम मेरे हो। तस्वीरों में सारा अली खान ब्लैक लहंगा पहने नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों पर सारा अली खान के फैंस जमकर टिप्पणियां कर रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @saraalikhan95)
Sara Ali Khan Latest Photos फैंस उनके लुक और स्टाइल को अद्भुत बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आप हमेशा सुंदर और प्यारे दिखते हैं। (फोटो आभार : Instagram @saraalikhan95)(1)
Sara Ali Khan Pic इससे पहले सारा अली खान और उनकी बेस्ट फ्रेंड जान्हवी कपूर को इब्राहिम अली खान के साथ एपी ढिल्लों कॉन्सर्ट में थिरकते हुए देखा गया था। (फोटो आभार : Instagram @saraalikhan95)
Actress Sara Ali Khan जान्हवी कपूर घायल होने के बाद भी अपनी फ्रेंड सारा के साथ इस कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे, सारा अली खान की इन तस्वीरों को 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। फैंस उनको ब्यूटीफुल और सेक्सी बता रहे हैं। (फोटो आभार : Instagram @saraalikhan95)
Sara Ali Khan Inastgarm Pic सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे आ रही है, इस फिल्म में वह रिंकू का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में अक्षय कुमार भी दिखेंगे। (फोटो आभार : Instagram @saraalikhan95)
Sara Ali Khan मोवी फिल्म में धनुष भी नजर आएंगे। यह फिल्म 24 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म अतरंगी रे को आनंद राय ने डायरेक्ट किया है। (फोटो आभार : Instagram @saraalikhan95)