मुन्नवर फारुकी के अपकमिंंग शो के लिए बढ़ी सिक्योरिटी, भाजपा नेता ने कही थी ये बात …. जानें पूरी खबर

लॉकअप सीरियल से लोगो के नजरो में आए,  मुनव्वर फारुकी के शनिवार को हैदराबाद में होने वाले शो से पहले आयोजन स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

Increased Munnavar faruqui Security: लॉकअप सीरियल से लोगो के नजरो में आए,  मुनव्वर फारुकी के शनिवार को हैदराबाद में होने वाले शो से पहले आयोजन स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिनके पास भी टिकट थी उन्हे पूरी सुरक्षा के साथ अंदर ले जाया गया। कार्यक्रम माधापुर थाना क्षेत्र के हाईटेक सिटी के शिल्पकला कार्यक्रम स्थल पर आयोजित किया जा रहा है।

Read More: बिपाशा बासु और आलिया भट्ट के बाद ,क्या अब ये बॉलीवुड अभिनेत्री है प्रेगनेंट?? 

भाजपा नेता ने किया बहिष्कार का ऐलान

भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने फारुकी के शो का बहिष्कार करने की लोगो से मांग की थी। कल शुक्रवार को जंगांव जिले के खिलाशापुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि फारूकी का बहिष्कार किया जाना चाहिए, क्योंकि उन्होंने हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया था।

Read More:अब तक नहीं देखा होगा उर्फी का ये अवतार, रेजर ब्लेड के बाद अब ऐसी कपड़ों में नजर आई एक्ट्रेस, देखते ही मच गई सनसनी 

उन्होने आगे  कहा, “हम सभी मां सीता की पूजा करते हैं. हम उन्हें जल, वायु, अग्नि और भूमि में हर जगह देखते हैं. उन्होंने हमारी मां सीता और हमारे भगवान राम का अपमान किया है। टीआरएस पार्टी के लोगों ने उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में हैदराबाद बुलाया है, इसका हम बहिष्कार करेंगे।”

Read More:हार्ट अटैक से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल का निधन, पार्टी में शोक की लहर