‘ये है मेरे बॉडी का सबसे सेक्सी पार्ट’ करण के शो शाहिद की फिसली जुबान, कियारा हुई शर्म से लाल
'ये है मेरे बॉडी का सबसे सेक्सी पार्ट' करण के शो शाहिद की फिसली जुबान, कियारा हुई शर्म से लाल : Shahid Kapoor said my private part is the sexiest
मुंबई । कॉफी विद करण के जरिए करण कुछ ऐसे सवाल पूछते हैं। जिसके बारें में सुनकर स्टार्स और उनके फैंस हक्के बक्के रह जाते हैं।लेकिन कई बार ऐसा भी होता हैं कि स्टार्स जल्दबाजी में कुछ ऐसा कह जाते हैं। जिसके चलते उन्हें पब्लकि प्लेस में शर्मिंदा होना पड़ता हैं। करण के शो में आज शाहिद और कियारा कॉफी पीने गई थे।
Read more : सामने आई सोनम कपूर के बेबी ब्वॉय की पहली तस्वीर, भांजे को देखकर emotional हुई रिया कपूर…
फिल्मकार ने जब शाहिद से पूछा कि आपके शरीर का सबसे सेक्सी अंग कौन सा हैं। इसपर बिना सोचे फटाफट शाहिद ने बोला कि वो हिस्सा कैमरे पर फिलहाल नजर नहीं आ रहा है। जाहिर-सी बात है कि शाहिद अपने प्राइवेट पार्ट की बात कर रहे हैं और उनका जवाब सुनकर कियारा और करण शॉक हो गए थे।

Facebook



