Palak Tiwari got the videoshoot done : नई दिल्ली – टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी सुंदरता और स्टाइल को लेकर अक्सर ख़बरों में बनी रहती हैं। अभी तक ये हसीना ना तो टीवी पर नजर आई है और ना ही फिल्मों में ही पलक का डेब्यू हुआ है। इसके बाद भी पलक ख़बरों में रहती हैं। लेकिन इस बार हसीना ऐसे अंदाज में नजर आई कि प्रशंसक तो छोड़िए खुद उनकी मां श्वेता तिवारी भी देखकर हैरान रह गई है। पलक तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो ट्रेडिशनल लुक में कहर ढा रही है तथा लोग उनकी प्रशंसा करते थक ही नहीं रहे। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : टाइट ड्रेस पहन हिना खान ने करवाया ऐसा फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश
Palak Tiwari got the videoshoot done : वही पलक तिवारी ने जो वीडियो साझा किया है जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत साउथ इंडियन गुलाबी साड़ी में नजर आ रही हैं। जिस पर उन्होंने सिर से पांव तक गहने भी पहन रखे हैं। रानी सा हार, कानों में झुमके, कमरबंद, बालों में गजरा लगाए पलक को ऐसे देखना आंखों में सुकून की भांति है। वैसे ये आपको बता दें कि ये एक प्रमोशनल वीडियो है किन्तु बेटी का ऐसा अवतार देखकर मां श्वेता तिवारी भी भरोसा नहीं कर पा रही।