Beer Cans से बनी Bra पहनकर इस सिंगर ने मंच पर गाया गाना, फैंस के उड़े होश, सोशल मीडिया में तस्वीरें Viral
बीयर कैन से बनी ब्रा पहनकर इस सिंगर ने मंच पर गाया गानाः singer sang with bra made of beer cans, fans get crazy, video goes viral
नई दिल्लीः Singer Sang with bra made of beer cans अमेरिकी सिंगर कैटी पैरी अपने खास अंदाज के लिए जानी जाती है। अपने दमदार आवाज के दम पर उन्होनें अपने फैंस के दिलों खास जगह बनाई है। सिंगर कैटी पैरी की स्टेज परफॉर्मेंस की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होती रहती है। एक बार फिर उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में तहलका मचा रही है। कैटी पेरी ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान ऐसा आउटफिट पहना, जो अब चर्चाओं में बना हुआ है क्योंकि इस शो में सिंगर बीयर कैन से बनी ब्रा पहनकर पहुंचीं।
singer sang with bra made of beer cans दरअसल, दरअसल, कैटी पेरी ने लॉस वेगस में अपने प्ले रेजीडेंसी में परफॉर्म किया। इस दौरान सिंगर ने बीयर कैन वाली ब्रा के साथ मिनीड्रेस पहनकर स्टेज पर आग लगा दी। कैटी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सिंगर ने सिल्वर खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है और उनके अपर टॉप पर दो बियर कैन अटैच्ड है। इन तस्वीरों में कैटी स्टेज पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं। हैरानी की बात ये है कि कैटी ने अपने परफॉर्मेंस के दौरान ही अपने आउटफिट ब्रा कैन से बीयर निकाली। इसके बाद सिंगर स्टेज पर ही बियर को पीने लगीं। इस दौरान उनके सामने एक बड़ा सा मास्क भी रखा था।
Read more : कोरोना: 31 जनवरी तक 9वीं क्लास तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश, यहां के जिला प्रशासन का फैसला
कैटी पेरी ने इस प्रोग्राम में काफी लंबे समय तक परफॉर्म किया, जिसमें सिंगर ने धमाल मचा दिया था। इस दौरान कैटी पेरी ने मशरूम जैसा गेटअप भी लिया, जहां कैटी ने रेड लुक अपनाया था। उन्होंने सिर से लेकर पैर तक लाल आउटफिट पहना हुआ था। मशरूम के क्राउन जैसी कैप, रेड आउटफिट और रेड बूट्स में कैटी काफी सुंदर लग रही थीं।
View this post on Instagram
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel
Momos खाओ और 51,000 रुपये सहित Bullet ले जाओ- देखिए वीडियो-
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel

Facebook



