Sonnalli Seygall Viral Video: बोल्ड अवातर में घर से बाहर निकली ये मशहूर एक्ट्रेस, देखते ही देखते वायरल हुआ वीडियो, अब मचा बवाल
Sonnalli Seygall Viral Video: बोल्ड अवातर में घर से बाहर निकली ये मशहूर एक्ट्रेस, देखते ही देखते वायरल हुआ वीडियो, अब मचा बवाल
Sonnalli Seygall Viral Video
नई दिल्ली: Sonnalli Seygall Viral Video आज के इस युग में कई तरह के बदलाव देखने को मिला रहा है। लोग खुद को अलग दिखने के लिए एक से बढ़कर एक कपड़े पहते हैं। बॉलीवुड के कई सितारे अपने कपड़ों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं। कई बार ऐसे कपड़े पहनते हैं कि उन्हें ट्रोल का शिकार होना पड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो एक्ट्रेस सोनाली सेयगल का वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस का ऐसा अवतार देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे।
Sonnalli Seygall Viral Video वायरल हो रहे इस वीडियो को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है। जैसे ही उनका वीडियो इंटरनेट पर आया सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्ट्रेस के मजे लेने शुरू कर दिए। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंटरनेट की दुनिया में काफी ट्रोल किया जा रहा है।
दरअसल, सोनाली सेयगल एक जगह पर स्पॉट हुई है। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक कलर की शर्ट में नजर आईं। हालांकि एक्ट्रेस हॉट पैंट पहुनी हुई है। लेकिन शर्ट लॉंग होने की वजह से हॉट पैंट छुप गया है। जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर सभी की आंखें खुली रह गईं। जिसके बाद अब लोगों ने बवाल करना शुरू कर दिया है। सोनाली को वीडियो में घड़ी और सनग्लासेस पहने हुए देखा जा सकता है लेकिन पैंट आपको नजर नहीं आएगी।
Read More: रायपुर दक्षिण में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, आधा दर्जन उम्मीदवार आए सामने
अब ये नजारा देखने के बाद लोगों ने उनको बुरी तरह से ट्रोल किया है। एक यूजर ने अब उन्हें इस हुलिए में देख लिखा, ‘बड़े घर के लोग ही बस कपड़ों के मामले में कंजूस और भिखारी होते हैं कभी पूरे नहीं पहनते।’
कौन हैं सोनाली के पति
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सोनाली सेयगल ‘प्यार का पंचनामा ’ के बाद ‘प्यार का पंचनामा 2’ में भी नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने पिछले साल 7 जून 2023 में बिजनेस मैन आशीष सजनानी के साथ शादी की थी। सोनाली और आशीष पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 5-6 साल से रिलेशनशिप में थे।
View this post on Instagram

Facebook



