CM Bhupesh Baghel Swachh Survekshan Awards Photos आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के हाथों यह अवार्ड ग्रहण किया।
Clean India Mission पुरस्कार ग्रहण करने मुख्यमंत्री के साथ ही शहरी विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी, आवासीय आयुक्त सु एम गीता, स्वच्छ भारत मिशन के डायरेक्टर सौमिल रंजन चौबे आदि समारोह में उपस्थित रहे।
Swachh Survekshan Awards इस तरह स्वच्छता में छत्तीसगढ़ ने मारी बाजी, स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले 239 पुरस्कारों में से 67 पुरस्कार छत्तीसगढ़ से संबंधित हैं। यह बड़ी उपलब्धि है।
CM Bhupesh Baghel सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। सीएम ने ट्वीट कर लिखा-बात है अभिमान की! आप सबको बधाई, छत्तीसगढ़ को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में आज पुरस्कृत किया गया है।
Clean Survey स्वच्छता अवॉर्ड कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुआ। छत्तीसगढ़ राज्य ने देश के स्वच्छतम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
Clean Survey 2021 छत्तीसगढ़ रे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों स्वच्छता अवार्ड ग्रहण किया, ये पुरस्कार उन्हें छत्तीसगढ़ को भारत के स्वच्छतम राज्यों की श्रेणी में रखने की वजह से मिला है।
Swachh Survekshan Awards 2021: स्वच्छता में छत्तीसगढ़ राज्य ने बाजी मारी है, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्वच्छता अवॉर्ड का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।