Film Pyre/ Image Credit: Vinod Kapri Facebook Page
रायपुर: Film Pyre: मशहूर फिल्मकार और पत्रकार विनोद कापड़ी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पायर’ ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में डंका बजा दिया है। जर्मनी के स्टटगार्ट में आयोजित 2025 भारतीय फिल्म महोत्सव में ग्रैंड जूरी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार “जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड” जीता। पायर फिल्म का ये सप्ताह भर में पांचवा अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड है जिसमें तीन बेस्ट ऑडियंस अवार्ड शामिल हैं।
Film Pyre: कला समीक्षकों की तारीफ बटोर रही फिल्म ‘पायर’ यह फ़िल्म हिमायली पहाड़ी गांव में रहने वाले एक वृद्ध दंपत्ति के जीवन पर आधारित है। ये फिल्म पलायन के कारण वीरान हो रहे पहाड़ी प्रदेशों की पीड़ा को दर्शाती है। इस बुजुर्ग दंपति का बेटा भी रोजी-रोटी की तलाश में गांव से पलायन करके शहर जा चुका है और दोनों गांव में अकेले रह जाते हैं। इन दोनों को इस बात की चिंता सताती रहती है कि उनकी मौत होने पर आखिर उनका अंतिम संस्कार कौन करेगा। दोनों बुजुर्ग बड़ी बेसब्री से अपने बेटे के आने की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं। आखिर 30 सालों के बाद वो दिन आता है जब उन्हें अपने बिछड़े बेटे का खत मिलता है जो उन्हें नई आशा और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। खास बात ये है कि वृद्ध दंपत्ति का रोल निभाने वाले 80 वर्षीय पदम सिंह और 70 वर्षीय हीरा देवी कोई पेशेवर अभिनेता नहीं बल्कि पहाड़ी गांव में रहने वाले रियल किरदार हैं। दोनों ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से समीक्षकों और दर्शकों का दिल जीत लिया है।
Image Credit: Vinod Kapri
अपनी रचनाधर्मिता की वजह से फिल्म और मीडिया जगत में अपना अलग मुकाम रखने वाले विनोद कापड़ी ने ‘पायर’ फिल्म के जरिये एक बार फिर अपनी निर्देशीय क्षमता से लोगों को चमत्कृत कर दिया है। फिल्मी कितनी खूबसूरती और प्रभावी तरीके से फिल्माई गई है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने हफ्ते भर में ही 5 प्रतिष्ठित अतर्राष्ट्रीय अवार्ड अपनी झोली में डाल लिए हैं।
Film Pyre: पायर की पुरुस्कार विजय यात्रा की शुरुआत 19 जुलाई को स्पेन के विक में आयोजित 22वें एशियाई ग्रीष्मकालीन फिल्म समारोह से हुई, जहां पायर ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म दर्शक पुरस्कार और जूरी विशेष उल्लेख सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार जीता। ठीक तीन दिन बाद, फिल्म का यूके प्रीमियर लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव में हुआ, जिसके बाद बर्मिंघम में एक स्क्रीनिंग हुई, जहाँ इसने दोनों महोत्सवों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म दर्शक पुरस्कार प्राप्त किया। 26 जुलाई को, ‘पायर’ का जर्मन प्रीमियर 22वें भारतीय फिल्म महोत्सव स्टटगार्ट में हुआ, जहाँ इसने ग्रैंड जूरी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार और जर्मन स्टार ऑफ इंडिया पुरस्कार जीता। सिलसिला अभी थमा नहीं है और अब यह फिल्म अगस्त में मेलबर्न के प्रसिद्ध भारतीय फिल्म महोत्सव में अपने प्रीमियर के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रही है।
Image Credit: Vinod Kapri
निर्देशक विनोद कापड़ी ने इस फ़िल्म का निर्माण अपनी पत्रकार पत्नी साक्षी जोशी के साथ किया है। फिल्म के गीत लोकप्रिय गीतकार गुलजार ने लिखे हैं जबकि फिल्म के साथ कई मशहूर अंतर्राष्टीय शख्सियत भी जुड़ी हैं, जिसमें अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार माइकल डन्ना भी शामिल हैं जिन्होंने अमृता वाज के साथ मिलकर संगीत तैयार किया है। फिल्म की एडिटिंग जर्मन एडिटर पेट्रीसिया रोमेल ने सुभाजीत सिंहा के साथ मिलकर किया है।
Image Credit: Vinod Kapri
Film Pyre: फिल्म ‘पायर’ का कलात्मक पक्ष कितना मजबूत है इसकी गवाही फिल्म को मिले प्रतिष्ठित पुरुस्कार देते हैं। हाल ही में मिले इन पांच पुरुष्कारों से पहले भी फिल्म पायर कई नामी अवार्ड अपने नाम कर चुकी है। नवंबर 2024 में आयोजित हुए तेलिन ब्लैक नाइट्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में पायर फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म दर्शकों की पसंद का पुरस्कार जीता। इसके बाद 16वें बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इसे एशियाई सिनेमा प्रतियोगिता में जूरी विशेष उल्लेख पुरस्कार मिला। इसके अलावा इस फिल्म में बुजुर्ग दंपति की मुख्य भूमिका निभाने वाले दोनों गैर पेशेवर कलाकारों को बेल्जियम प्रीमियर 12वें MOOOV फ़िल्म फ़ेस्टिवल और 25वें न्यूयॉर्क इंडियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए नामांकित किया जा चुका है।
Image Credit: Vinod Kapri