Sitaare Zameen Par Box Office Collection / Image Credit: aamirkhanproductions
नई दिल्ली। Sitaare Zameen Par Box Office Collection: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ रिलीज हो चुकी है। स्पेशल एबल बच्चों के साथ बनाई गई इस फिल्म को समीक्षकों की तारीफ तो मिली ही, लेकिन ऑडियंस की आंखों में भी ये मूवी आंसू लेकर आ गई। वहीं इस फिल्म का निर्देशन ‘शुभ मंगल सावधान’ के निर्देशक आर एस प्रसन्ना ने किया है और इसे ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ ने निर्मित किया है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।
फिल्म को 20 जून को ही रिलीज किया गया था। रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन भारत में 10.70 करोड़ की कमाई की है। वहीं यह फिल्म अब तक विदेशों में ये फिल्म अमेरिका से लेकर यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में रिलीज की गई। फिल्म के बजट की बात करें तो ये प्रोडक्शन वर्क से लेकर एक्टर्स की फीस तक पर, मूवी पर कुल खर्चा 90 करोड़ तक हुआ है।
Sitaare Zameen Par Box Office Collection: बता दें कि, इस फिल्म में 10 नए बच्चों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इन नवोदित कलाकारों में आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं।