Tere Ishk Mein Trailer Release: फिर लौट आया Raanjhanaa का जादू! फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़… सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर कल रिलीज़ कर दिया गया। ट्रेलर फिल्म की कहानी का एक शानदार झलक दिखाता है। आइए जानते हैं ट्रेलर में क्या खास है।

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 11:19 AM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 11:20 AM IST

Tere Ishk Mein Trailer Release / Image Source: Screengrab / Youtube / Tseries

HIGHLIGHTS
  • ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़।
  • फिल्म के लिए ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज।
  • फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tere Ishk Mein Trailer Release: मुंबई: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल एक्टर धनुष और एक्ट्रेस कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर कल रिलीज़ कर दिया गया। ‘सैयारा’ फिल्म में जहां प्यार में डूबे आशिक की कहानी देखने को मिली थी, वहीं ‘तेरे इश्क में’ में एक जुनूनी लव स्टोरी दिखाई जाएगी। फिल्म के लिए ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज है। इसके बाद कहानी पीछे जाती है जहां शंकर बहुत एग्रेसिव और गुस्से वाला इंसान है लेकिन जैसे ही वो कृति के सामने आता है, सबकुछ भूल जाता है। उसे इश्क हो जाता है और वो पूरी दिल्ली फूंकने तक की बात कहता है। धनुष के किरदार को पूरी तरह से एक तरफा इश्क में पागल और जुनूनी दिखाया गया है, वहीं कृति का किरदार भी पहले तो शंकर से दूर भागता है लेकिन फिर बाद में खुद भी प्यार में पड़ जाता है।

ट्रेलर से कहानी का अंदाजा

ट्रेलर की शुरुआत होती है धनुष के किरदार शंकर से जो एक फ्लाइंग लेफ्टिनेंट है। और उनकी मुलाकात कृति सेनन से होती है। उसकी मुलाकात कृति सेनन से होती है और फिर कहानी पीछे लौटती है जहां शंकर बहुत एग्रेसिव, हिसंक और गुस्से वाला इंसान है लेकिन जैसे ही वो कृति के सामने आता है, सबकुछ भूल जाता है। उसे इश्क हो जाता है और वो पूरी दिल्ली फूंकने तक की बात कहता है। धनुष के किरदार को पूरी तरह से एक तरफा इश्क में पागल और जुनूनी दिखाया गया है, वहीं कृति का किरदार भी पहले तो शंकर से दूर भागता है लेकिन फिर बाद में खुद भी प्यार में पड़ जाता है।

फिल्म कब होगी रिलीज़?

Tere Ishk Mein Trailer Release: फिल्म 28 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। टी-सीरीज के बैनर तले बनी ईस मूवी के गानों के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं और गाने अरिजीत सिंह ने गाए हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-

‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर कब रिलीज हुआ?

ट्रेलर कल रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

फिल्म की कहानी किस तरह की है?

यह एक इंटेंस और जुनूनी लव स्टोरी है जिसमें शंकर एकतरफा प्रेम में पागलपन की हद तक चला जाता है।

फिल्म 28 नवंबर को कहाँ रिलीज होगी?

फिल्म देशभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।