The Family Man 3 / Image Source: Youtube / Amazon Original
The Family Man Season 3: चार साल के लंबे इंतज़ार के बाद मशहूर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का तीसरा सीजन आज 21 नवंबर 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है। इस बार भी श्रीकांत तिवारी की जासूसी और पारिवारिक जिम्मेदारियों की जंग देखने को मिलेगी। जहां तीसरा सीजन पहले दो सीजनों से बेहतर कहानी प्रस्तुत करता है। मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत की अभिनय कला दर्शकों को प्रभावित करती है। लेकिन शुरुआती एपिसोड (पहले तीन) की धीमी रफ्तार कुछ दर्शकों को बोरिंग लग सकती है। बाद के एपिसोड्स में सीरीज फिर से कॉन्फिडेंस के साथ आगे बढ़ती है और रोमांच लौट आता है।
सीजन की शुरुआत में दिखाया जाता है नॉर्थईस्ट में हुए बम ब्लास्ट से होती है। इसके बाद श्रीकांत अपने नए घर के गृहप्रवेश समारोह और पत्नी सुचित्रा (प्रियमणि) के साथ झगड़े की जद्दोजहद में फंस जाता है। जहां देखने को मिलता है की उसकी नौकरी भी खतरे में आ जाती है, जब उसे एक मिशन के दौरान हमले का सामना करना पड़ता है।
मनोज बाजपेई के अलावा, जयदीप अहलावत एक ड्रग-डीलर रुक्मा की भूमिका में जबरदस्त नज़र आये हैं। निमरत कौर, प्रियमणि, श्रेय धनवंतरी, जुगल हंसराज और अन्य कलाकारों ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है।
अगर शुरुआत तेज होती, तो ये सीजन पुराने दो हिस्सों से भी आगे निकल सकता था। बावजूद इसके, कहानी की गहराई और ड्रामा दर्शकों को बांधे रखता है।