मुंबई । साल 2023 की शुरुआत काफी धमाकेदार तरीके से होने वाली है। क्रिसमस और पोंगल के मौके पर कई साउथ इंडियन फिल्में रिलीज होने वाली है। जिसमें सबसे पहले विशाल की लाठी फिल्म का नाम आता है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु के साथ साथ हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है। नए साल के मौके पर साल हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री की ओर से कोई धमाकेदार फिल्में नहीं आने वाली है लेकिन साउथ की दो बड़ी फिल्में हिंदी में डब होकर रिलीज होगी। इन दो फिल्मों के नाम वारिस और थुनिवु है तो आईए इन फिल्मों पर विस्तार से चर्चा करते है।