मुंबई। साई धर्म तेज इन दिनों अपनी फिल्म विरुपाक्ष को लेकर बिजी है। विरुपाक्ष फिल्म को फैंस की तरफ से पॉजेटिव रिस्पांस मिल रहा है। साई धर्म तेज कि इस फिल्म ने अपने शुरुआती 4 दिनों में 44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। विरुपाक्ष फिल्म को कार्तिक वर्मा ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म में साई धर्म तेज के अलावा,समयुक्ता मेनन, अजय और सुनील जैसे एक्टर ने काम किया है।
विरुपाक्ष पहले पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसकी हिंदी रिलीज डेट रोक दी गई। सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान के चलते फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया। अब फिल्म के एक्टर साई धर्म तेज ने एक चैट शो में ऐलान किया है कि विरूपक्षा 5 मई को हिंदी में रिलीज होगी।