मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरह हो रही है। जिसे देखने के बाद फैंस काफी हैरान है। वायरल तस्वीर में महिमा जरुरत से ज्यादा ओल्ड लग रही है। उनके सिर से बाल गायब है। अपनी पसंदीदा हीरोईन का ये हाल देखकर हर कोई हैरत में है। तो चलिए हम आपको बताते है महिमा चौधरी की वायरल तस्वीर की सच्चाई।
Read More : यात्री से भरी बस पलटी, पशुओं से बचने के चक्कर में हुई बड़ी घटना, एक दर्जन से अधिक लोग घायल…
सोनाली बेंद्रे की तरह महिमा चौधरी भी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थी। एक्ट्रेस काफी टाइम से अपना ईलाज कर रही थी। हाल ही में महिमा कैंसर से पूरी तरह रिकवर हो चुकी है। इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने एक्ट्रेस के बाल काट दिए जिसके कारण महिमा का ये हाल हुआ है। वहीं अपने नए लुक के बारें में बात करते हुए महिमा ने सोशल मीडिया में विग को एक इमोशन पोस्ट शेयर किया है।
Read More : कियारा आडवाणी की इन तस्वीरों ने मचाया बवाल, फैंस बोले – ऐसे कपड़े कौन पहनता है यार !
महिमा ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “बाल्ड होना भी खूबसूरत है। लेकिन आप में से कुछ लोग होंगे जो विग पहनना पसंद करते हैं। तो विग पहनो…जो आपको अच्छा लगे वो करो। आपको नैचुरल लुक वाले विग मिल जाएंगे। बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनसे मैं हाल ही में मिली हूं, उन्होंने कभी नोटिस नहीं किया कि मैंने विग पहन रखा है। कुछ लोगों ने किया भी, लेकिन कोई बड़ी बात नहीं है।”
ये भी पढ़ें : देश और प्रदेश की अन्य खबरों के इस लिंक पर जाएं