बॉक्स ऑफिस में गर्दा उड़ाएगी ये साउथ इंडियन फिल्म, Action Scenes देखकर हैरान रह जाएंगे…

बॉक्स ऑफिस में गर्दा उड़ाएगी ये साउथ इंडियन फिल्म : This South Indian film will blow the box office, you will be surprised to see Action Scenes...

बॉक्स ऑफिस में गर्दा उड़ाएगी ये साउथ इंडियन फिल्म,  Action Scenes देखकर हैरान रह जाएंगे…

मुंबई । तेलुगु एक्टर नंदमुरि कल्याण राम की नई फिल्म ‘DEVIL’ का टीजर आ गया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में गदर मचा दिया है। नंदमुरि कल्याण राम का एक्शन अवतार फैंस को काफी भा रहा है। एक मिनट एक सेकंड का टीजर आपके रोंगट खड़े कर देगा। फिल्म की कहानी ब्रिटिश काल के आस पास घटने वाली है। बिंबिसरा के बाद नंदमुरि कल्याण राम एक बार फिर से एक अलग रोल में दिखाई देने वाले है। मेकर्स ने जो पोस्टर शेयर किया है। उसमें नंदमुरि कल्याण राम के नाम के नीचे डेविल द सीक्रेट ब्रिटिश एजेंट लिखा हुआ है। पूरे टीजर में नंदमुरि कल्याण राम का स्वैग दिखता है। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर समयुक्ता मेनन दिखाई देने वाली है। मेकर्स ने फिलहाल तो फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।

Modified Date: July 5, 2023 / 05:11 pm IST
Published Date: July 5, 2023 5:11 pm IST

मुंबई । तेलुगु एक्टर नंदमुरि कल्याण राम की नई फिल्म ‘DEVIL’ का टीजर आ गया है। जिसने आते ही सोशल मीडिया में गदर मचा दिया है। नंदमुरि कल्याण राम का एक्शन अवतार फैंस को काफी भा रहा है। एक मिनट एक सेकंड का टीजर आपके रोंगट खड़े कर देगा। फिल्म की कहानी ब्रिटिश काल के आस पास घटने वाली है। बिंबिसरा के बाद नंदमुरि कल्याण राम एक बार फिर से एक अलग रोल में दिखाई देने वाले है।

यह भी पढ़े :  इस महीने लॉन्च हो रहे एक से एक जबरदस्त फोन, जानें प्राइज सहित फुल स्पेसिफिकेशन, यहां देखें पूरी लिस्ट 

मेकर्स ने जो पोस्टर शेयर किया है। उसमें नंदमुरि कल्याण राम के नाम के नीचे डेविल द सीक्रेट ब्रिटिश एजेंट लिखा हुआ है। पूरे टीजर में नंदमुरि कल्याण राम का स्वैग दिखता है। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर समयुक्ता मेनन दिखाई देने वाली है। मेकर्स ने फिलहाल तो फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।

 ⁠


लेखक के बारे में