बॉलीवुड के इस ‘स्वीट कपल’ ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

Palak and Mithun's Wedding Photos: बॉलीवुड के इस 'स्वीट कपल' ने रचाई शादी, This 'sweet couple' of Bollywood Palak and Mithun got married

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 10:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

This 'sweet couple' of Bollywood Palak and Mithun got married

Palak and Mithun’s Wedding Photos: सिंगर पलक मुच्छल रविवार को मुंबई में म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। शादी के कुछ ही देर बाद कपल ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरों को शेयर किया है। दोनों ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा- आज हम दो सदैव के लिए एक हुए। शादी की तस्वीरों में पलक को लाल रंग के लहंगे में देखा जा सकता है जबकि मिथुन ने beige रंग की शेरवानी पहनी है। उन्होंने दुल्हन के लहंगे से मिलते-जुलते लाल रंग का स्टोल भी ले रखा है।

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Baby: बेटी के जन्म के बाद आलिया का पहला पोस्ट, खास तस्वीर शेयर कर लिखी ये बातें

Palak and Mithun’s Wedding Photos: गायिका तुलसी कुमार ने तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी और पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, आप दोनों की जोड़ी खूबसूरत है। सिंगर जसलीन रॉयल ने तस्वीर पर लाल दिल वाला इमोजी पोस्ट किया। पलक मुच्छल के भाई पलाश ने शादी की कुछ इनसाइड फोटोज शेयर की, जिसमें अभिनेता पार्थ समथान भी दिखाई दे रहे हैं।

35 साल बाद मणिरत्नम के साथ काम करने जा रहे ये दिग्गज अभिनेता, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Palak and Mithun’s Wedding Photos: पलक मुच्छल और मिथुन शर्मा के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो पहले सोशल मीडिया पर देखे जा चुके हैं। बता दे कि वेडिंग सेरेमनी मुंबई के अंधेरी में मुच्छल निवास पर हुई।