94th birthday of the Legendary Singer of Hindi Cinema:मुंबई : हिंदी सिनेमा के मशहूर और जिंदादिल गायक किशोर कुमार का आज 94वां जन्मदिन है.। किशोर कुमार एक ऐसे कलाकार थे जिनका कोई मुकाबला नहीं था। अपने ज़माने के जानेमाने गायक किशोर कुमार किसी पहचान के मोहताज नहीं थे न ही है ,उनकी आवाज़ और उनके गाने ही उनकी पहचान है ,आज भले ही किशोर कुमार हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादे और उनकी आवाज़ आज भी हमारे साथ है। किशोर कुमार सिर्फ उम्दा सिंगर, एक्टर, या राइटर ही नहीं थे बल्कि फिल्म प्रोड्यूसर भी थे. किशोर एक मल्टी टैलेंटेड इंसान थे उन्होंने अपने सिंगिंग , एक्टिंग और टैलेंट के तोर पर लोगों के दिलो में अपने लिए एक अलग जगह बनाई।
यह भी पढ़े: आराम कर रहे थे मजदूर, अचानक हुए हादसे में चली गई जान, जानें क्या है मामला
94th birthday of the Legendary Singer of Hindi Cinema: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में जन्मे किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त, 1929 को मध्यवर्गीय बंगाली परिवार में अधिवक्ता कुंजी लाल गांगुली के घर सबसे छोटे बालक के रूप में हुआ था। किशोर कुमार का मध्यप्रदेश के इंदौर से गहरा नाता है, क्योकि किशोर ने अपने कॉलेज कि पढ़ाई इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज से किया था, किशोर को गाने का बहुत शोक था. जिसके चलते वे कॉलेज में ही लगे इमली के पेड़ के नीचे बैठकर रियाज किया करते थे. उन्हें अपने कॉलेज कैंटीन का पोहा और जलेबी बहुत पसंद हुआ करता था.
यह भी पढ़े; IAS टीना डाबी की इस नई तस्वीर ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, इस शख्स के साथ फोटो डाल लिखी…
94th birthday of the Legendary Singer of Hindi Cinema: किशोर कुमार ने 1946 में फिल्म ‘शिकारी’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा ,जिसके बाद उन्होंने अपने सिंगिंग के सफर में लगभग 15 सौ गाना गाने वाले किशोर ने कई सदाबहार गाने दिए हैं. कहते हैं कि किशोर कुमार की गायकी इतनी वर्सेटाइल थी कि अपने खास अंदाज से कई बार म्यूजिक डायरेक्टर्स को भी हैरान कर देते थे. किशोर की गायिकी पर इतनी बारीक पकड़ थी कि अक्सर बिना प्रैक्टिस के ही रिकॉर्डिंग करवाते थे और उनकी काबिलियत ऐसी कि बिना किसी गड़बड़ के एक ही टेक में ओके भी हो जाता था।
यह भी पढ़े; राष्ट्रपति भवन में नॉन वेज बैन? PIB फैक्ट चेक ने बताई सच्चाई, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ये पोस्ट
94th birthday of the Legendary Singer of Hindi Cinema:किशोर कुमार की निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियों में रहा करती थी. किशोर कुमार को जितना उनकी फिल्मों और गायिकी के लिए याद किया जाता है उतना ही उनकी शादीशुदा जिंदगी के लिए भी किया जाता है. अपने करियर में किशोर दा ने 16 हजार फ़िल्मी गाने गाए। उन्हें 8 बार फ़िल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिद्दी फ़िल्म से उन्होंने गाने का सफ़र शुरू किया था। किशोर कुमार मनमौजी स्वभाव के इंसान थे। उन्होंने चार शादियां की थीं। उनकी पहली शादी 1951 में और चौथी शादी 1980 में हुई थी। उनकी पहली पत्नी रुमा गुहा ठाकुरता थीं। दूसरी शादी मधुबाला, तीसरी योगिता बाली और चौथी लीना चंदावरकर से हुई थी। किशोर कुमार के दो बेटे हैं। अमित कुमार, किशोर और रुमा गुहा के बेटे हैं। किशोर की चौथी पत्नी लीना से एक बेटा सुमित कुमार हैं।