कुछ दिनों से एक फोटो सोशल मिडिया में वाइरल हो रही थी कि एंजेलीना जॉली जैसी दिखने के लिए एक 22 साल की लड़की ने अपना वजन 40 किलो कम किया इसके साथ ही साथ उसने अपनी 50 बार सर्जरी भी करवाई आइये बताते हैं क्या है मामला।
Those pictures of Angelina Jolie-Corpse Bride ‘lookalike’ were a hoax, teen reveals the truthhttps://t.co/0Mf8Bdhyly pic.twitter.com/KSkRejwzGW
— HT Entertainment (@htshowbiz) December 7, 2017
दर असल इस लड़की का नाम है सहर तबर जो तेहरान- ईरान की रहने वाली है और वास्तव में बेहद खूबसूरत है.उसका कहना है की फॉटोशॉप से खेलना मेरा शौक है जिसके तहत मैंने ये फोटो बनाई थी और सोशल मिडिया में डाली। मेरा कोई भी मकसद एंजेलीना जैसी दिखने का नहीं था।
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर कहा गया था कि वो 22 साल की लड़क है लेकिन उनकी उम्र 17 है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो नए-नए लुक्स के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करती रहती हैं. ऐसे ही उन्होंने फोटोशॉप करके ये फोटोज अपलोड की थीं. लेकिन सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गईं. इसी कारण उनके अब इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.