Urvashi Rautela Rolls Royce: उर्वशी रौतेला ने खरीदा रोल्स रॉयस का सबसे तबाही मॉडल.. कीमत जानकर ही उड़ जायेंगे आपके होश
र्वशी रौतेला महंगी और लग्जरी कारों की शौकीन हैं। उनके पास पहले से ही कई हाई-एंड ब्रांड्स की कारें हैं, लेकिन रोल्स रॉयस कुलिनन उनके कलेक्शन में सबसे महंगी और एक्सक्लूसिव कार बन गई है।
Urvashi Rautela bought a Rolls Royce worth Rs. 12 crores || Image- IBC24 News File
- उर्वशी रौतेला बनीं रोल्स रॉयस कुलिनन खरीदने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री
- 12 करोड़ की लग्जरी कार खरीदने के बाद उर्वशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- रॉयल लुक और दमदार इंजन वाली रोल्स रॉयस कुलिनन से उर्वशी ने बढ़ाई शान
Urvashi Rautela bought a Rolls Royce worth Rs. 12 crores: मुंबई: फिल्म ‘डाकू महाराज’ को लेकर सुर्खियों में रहने के बाद, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। दरअसल, उर्वशी रोल्स रॉयस कुलिनन खरीदने वाली भारत की पहली अभिनेत्री बन गई हैं। इस बेहद आलीशान और लग्जरी कार के लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि खर्च की है।
रॉयल लुक और दमदार इंजन से लैस है कार
रोल्स रॉयस कुलिनन दुनियाभर में अपनी शानदार डिजाइन, रॉयल इंटीरियर और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इस कार में V12 इंजन दिया गया है, जो इसे बेहतरीन स्पीड और पावर प्रदान करता है। इसके अलावा, इसकी रिच लुक और अनूठे फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Urvashi Rautela bought a Rolls Royce worth Rs. 12 crores: अपनी नई कार की खुशी को जाहिर करते हुए उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने सिर्फ रेड हार्ट इमोजी लगाई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्वशी गुलाबी रंग की खूबसूरत ड्रेस में अपनी नई रोल्स रॉयस कुलिनन से उतरती हैं। इसके बाद वह स्टेडियम में क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाती हैं, पैपराजी को पोज देती हैं और फिर अपनी कार में बैठकर रवाना हो जाती हैं।
लग्जरी कारों की शौकीन हैं उर्वशी
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला महंगी और लग्जरी कारों की शौकीन हैं। उनके पास पहले से ही कई हाई-एंड ब्रांड्स की कारें हैं, लेकिन रोल्स रॉयस कुलिनन उनके कलेक्शन में सबसे महंगी और एक्सक्लूसिव कार बन गई है। उनकी इस नई उपलब्धि पर फैंस और सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं।
View this post on Instagram

Facebook



