‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब ‘द दिल्ली फाइल्स’ की बारी, विवेक अग्निहोत्री का ऐलान

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

‘The Delhi Files’ : डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’की आपार सफलता के बाद उन्होंने अब अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ये जानकारी खुद सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी है।

Read More: जब चढ़ा इश्क का बुखार तो 6 बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ फरार हुई विधवा, एक बच्चा तो महज 1 साल का

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर अपनी नई फिल्म का टाइटल भी बताया। ट्वीट कर लिखा कि मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखा । उन्होंने आगे लिखा कि अब अपनी नई फिल्म पर काम करने का वक्त आ गया है ।

 

Read More: ‘मेरी हालत नसबंदी वाले दूल्हे जैसी’, ‘राहुल गांधी से की उत्पीड़न की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई’ 

‘The Delhi Files’ : उन्होने कहा कि मेरी अगली फिल्म का नाम ‘द दिल्ली फाइल्स’ होगा।  बता दें कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म में कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा को बया किया गया है, जिसकी वजह से उन्हें अपना घर, जमीन छोड़नी पड़ी थी।