विदेशी लड़की का देसी डांस, देखिए वीडियो

विदेशी लड़की का देसी डांस, देखिए वीडियो

विदेशी लड़की का देसी डांस, देखिए वीडियो
Modified Date: December 3, 2022 / 11:08 pm IST
Published Date: December 3, 2022 11:08 pm IST

इसे बॉलीवुड के गानों का ही क्रेज कहिए कि हिन्दी, पंजाबी गानों पर सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी विदेशी लोग थिरकने के लिए मजबूर हो जाते हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुल आइटम सॉन्ग पर जितनी शिद्दत से विदेशी नाचते हैं, उतनी शिद्दत से तो हमारे यहां 4 पैग गटकने के बाद भी कई लोग नहीं नाच पाते. खैर, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो देख आपको अंदाजा लग जायेगी कि बॉलीवुड गानों की पॉपुलेरिटी कहां तक है. इस वीडियो में डांस कर रही लड़की जर्मनी की है. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और उनको काफी पसंद किया जा रहा है।

जर्मनी की रहने वाली सिरिन एर्क्लिक बॉलीवुड सॉन्ग की जबदस्त फैन है. वो बॉलीवुड गानों पर डांस तक अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड करती हैं.  

 ⁠

सिरिन एर्क्लिक अपने फेसबुक वीडियो में बताती हैं कि वो शाहरुख की बहुत बड़ी फैन हैं. अक्सर सिरिन एर्क्लिक किंग खान के गानों पर परफॉर्मेंस कर उन्हें डेडिकेट भी कर चुकीं हैं। सिरिन बॉलीवुड में काम करना भी चाहती हैं, लेकिन अभी तक उन्हें मौका नहीं मिल पाया है.

 

वेब डेस्क, IBC24

 


लेखक के बारे में