National Girlfriend Day आज, क्यों मनाया जाता है ये खास दिन? जानें इसके पीछे का इतिहास और महत्व

National Girlfriend Day आज एक अगस्त को मनाया जाता है नेशनल गर्लफ्रेंड डे, क्यों मनाया जाता है ये खास दिन? जानें इतिहास और महत्व

National Girlfriend Day आज, क्यों मनाया जाता है ये खास दिन? जानें इसके पीछे का इतिहास और महत्व

National Girlfriend Day

Modified Date: August 1, 2023 / 02:36 pm IST
Published Date: August 1, 2023 2:36 pm IST

National Girlfriend Day: हर साल 1 अगस्त को राष्ट्रीय गर्लफ्रेंड दिवस मनाया जाता है। ये दिन रोमांटिक रिश्तों में लोगों को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शेयर किए गए महत्वपूर्ण और रोमांटिक बंधन का जश्न मनाने का दिन है। आज का पूरा दिन गर्लफ्रेंड का होता है और वह इस दिन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रही होती हैं। आमतौर पर ब्वॉयफ्रेंड इस दिन अपनी गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देते हैं साथ ही उसके साथ टाइम भी स्पेंड करतें है।

National Girlfriend Day: आजकल भले ही लाइफ भागदौड़ भरी है, लेकिन अपने सीरियस रिलेशनशिप के खातिर आप अपनो थोड़ा सा टाइम निकालकर इस दिन का जश्न जरूर मनाएं। क्योंकि असली इश्क हर रोज नहीं होता, न ही सबको मिलता है। वैसे ऐसा नहीं है कि सिर्फ गर्लफ्रेंड डे ही सेलिब्रेट किया जाता है, बल्कि हर साल अक्‍टूबर की तीन तारीख को नेशनल बॉयफ्रेंड डे भी मनाया जाता है। तो चलिए आपको बताते है कि नेशनल गर्लफ्रेंड डे के इतिहास के कबारे में-

National Girlfriend Day: नेशनल गर्लफ्रेंड डे मनाने को लेकर कई सारे किस्से-कहानियां है। मगर कोई लिखित तथ्य मौजूद नहीं है। मतलब इसका कोई पुख्ता इतिहास नहीं है। हालांकि इस खास दिन को लेकर जो कहानी सबसे ज्यादा प्रचलित है वो है कि, दरअसल साल 2002 में ‘गर्लफ्रेंड्स गेटावे’ नाम से एक किताब पब्‍लिश हुई थी, जिसमें इश्क-मोहब्बत के खूब किस्से थे।

 ⁠

National Girlfriend Day: ऐसे में इसे लोगों के बीच प्रचलित करने के लिए एक खास दिन तय किया गया, जो था एक अगस्त 2002। इसके बाद से इसी तारीख को हर साल गर्लफ्रेंड डे के तौर पर मनाया जाने लगा। वहीं इसे लेकर एक और किस्सा एक luxury website की मालकिन सुसान को लेकर भी प्रचलित है। जहां गैल पल्स ने एक दूसरे के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इस खास दिन को मनाया था।

ये भी पढ़ें- डॉ. सरस्वती सुसाइड मामले में बड़ा हो गया खुलासा, पुलिस को सुसाइड नोट, जानें किसे ठहराया जिम्मेदार?

ये भी पढ़ें- Shivraj cabinet decision for youngsters: प्रदेश के युवाओं को हर महीने दिए जाएंगे 10 हजार रुपए, युवा कला और प्रशिक्षण फैलोशिप को मंजूरी को मिली मंजूरी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...