women have relationship with a neighbor
women have relationship with a neighbor : करनाल। एक महिला ने न सिर्फ पति से धोखा की बल्कि वह देवर भाभी के सुंदर रिश्ते को भी कलंकित कर गई। हरियाणा में करनाल के शेखपुरा गांव में कुछ दिन पहले ही तालाब में एक 18 साल के युवक आजम खां का शव मिला था। शव को देखने से पता चला कि उसे चाकुओं से गोदा गया है। यहां तक कि मृतक की आंखों पर भी चाकुओं से वार किया गया था।
कहा जाता है कि यह लड़का बकरीद के दिन से ही गायब हुआ था। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी। इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए कड़ियों को जोड़ा जा रहा था, तभी परिवार के कुछ लोगों से पूछताछ के बाद शक की सूई पड़ोस में रहने वाले एक युवक रोहित पर पहुंची। जब रोहित से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो सच सामने आ गया।
दरअसल रोहित और उस महिला यानि मृतक की भाभी तमन्ना का लंबे समय से अफेयर चल रहा था। दोनों छिपछिपकर अवैध संबंध भी बनाते थे। तम्मना मृतक आजम खान की भाभी थी, आजम खान के भाई गफ्फार की शादी तमन्ना के साथ हुई थी।
read more: टमाटर को मिली VIP सुरक्षा, व्यापारी ने रखा है बाउंसर, बताया ‘ हमारे पास टमाटर है, हम बहस नहीं चाहते’
लेकिन तमन्ना का अफेयर 1 साल के बाद ही पड़ोसी युवक रोहित के साथ चलने लगा। दोनों के बीच अवैध संबंध बनने लगे, दोनों ने एक बार मिलकर गफ्फार को भी मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी, रोहित ने जहर लाकर तम्मना को भी दिया, ताकि वो अपने पति को खिलाकर मार दे और फिर रोहित और तम्मना हमेशा के लिए एक हो जाएं। लेकिन उस दिन भी ऐसा नहीं हो पाया।
उसके बाद बकरीद से कुछ दिन पहले जब तमन्ना के घर पर कोई नहीं था, सब बाहर गए हुए थे तभी तमन्ना रोहित दोनों संबंध बन रहे थे, तभी देवर आजम खान आ जाता है और दोनों को देख लेता है। इस समय इमोशनली ब्लैकमेल करने के खातिर रोहित अपने हाथ की नस काट लेता है जिससे कि वह किसी को बताए ना।
read more: सीतारमण ने कहा, धोखाधड़ी, इरादतन चूककर्ताओं पर तेजी से कार्रवाई करें सार्वजनिक बैंक
इसके बाद रोहित और तमन्ना मिलकर आजम खान को मारने की साजिश रचते हैं, रोहित बकरीद पर उसे बाहर बुलाता है और चाकुओं से उसकी हत्या कर देता है। मारने से पहले वो उसके शरीर पर कई वार करता है, उसकी आंख पर भी चाकुओं से वार करता है और शव को तालाब में फेंक देता है।
पुलिस की जांच में तमन्ना ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका पति गफ्फार सेक्सुअली कमजोर (नामर्द) था इसलिए वो रोहित के करीब आ गई। तमन्ना ने बताया कि मेरा जो एक बच्चा है, वो भी रोहित का है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।