Haryana Nuh Violence Update : मेवात-नूंह में बने मणिपुर जैसे हालात, इस जिले में लगाई गई धारा 144, बुधवार को दिल्ली में बजरंग दल खोलेगा मोर्चा

Haryana Nuh Violence Update : मणिपुर हिंसा का मद्दा शांत ही नहीं हुआ था कि अब हरियाणा केमेवात-नूंह में हिंसा हो गई।

  •  
  • Publish Date - August 1, 2023 / 08:15 PM IST,
    Updated On - August 1, 2023 / 08:15 PM IST

Haryana Nuh Violence Update : मेवात। मणिपुर हिंसा का मद्दा शांत ही नहीं हुआ था कि अब हरियाणा केमेवात-नूंह में हिंसा हो गई। इस समय सदन में तक मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी और विपक्ष में टकरार चल रही है। दरअसल, हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में सोमवार को एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई। हिंसा में दो होमगार्ड समेत चार लोगों की मौत हुई है। जबकि 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।

 

Haryana Nuh Violence Update : हिंसा के दौरान उपद्रव की जद में थाने, अस्पताल और कई लोगों की दुकानें भी आ गईं। सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। देखते ही देखते हिंसा सोहना से गुरुग्राम तक फैल गई। हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं।

read more : 5 साल छोटे एक्टर को डेट कर रही सलमान की एक्ट्रेस! 38 की उम्र में मिला प्यार

 

हरियाणा के झज्जर जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिलाधीश कैप्टन शक्ति सिंह ने आदेश जारी किया। जिला की राजस्व सीमा में तुरंत प्रभाव से चार या चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी लगाई गई।

read more : कोरबा: जिले के 17वें कलेक्टर बने सौरभ कुमार, PM मोदी के हाथों सम्मानित हो चुके है IAS श्री कुमार..

दिल्ली में बजरंग दल करेगा प्रदर्शन

बता दें कि बुधवार को बजरंग दल राजधानी दिल्ली में नूह हिंसा को लेकर 23 जगहों पर प्रदर्शन करेगी। इसमें शेरपुर चौक, घौण्डा चौक, लोनी गोल चक्कर, निर्माण विहार मेट्रो विकास मार्ग, पटपड़गंज मदर डेयरी, नोएडा टोल, बदरपुर बॉर्डर टोल नाला, एमडी रोड खानापुरी टी प्वाइंट, छतरपुर चौक, बसंत- सेक्टर एक चौक, पालम फ्लाइओवर, दिल्ली गेट नजफगढ़, द्वारिका मोड/उत्तम नगर, नांगलोई चौक, पेसीफिक मॉल, इंद्रलोक, ब्रिटेनिया चौक, पोल स्टार अवंतिका चौक, होलंबी, मुकुंदपुर चौक, जीटीबी नगर चौक रेड लाइट, कीकरवाला चौक करोल बाग और नारायण चौक शामिल हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें