Omar Abdullah big statement
Omar Abdullah big statement: हिमाचल प्रदेश में बारिश और भूस्खलन से भारी तबाही मची हुई है। लोगों के घर बह गए हैं, और 56 लोगों की इससे मौत हो गई है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाके में हो रहे तबाही को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान सामने आया है।
Read more: छात्रों के लिए CM शिवराज की बड़ी घोषणा, कॉलेज की जमीन में बनाई जाएगी नई बिल्डिंग…
उन्होंने भूस्खलन में ढह रहे मकान को लेकर कहा कि वर्षों की सरकारी उदासीनता और जानबूझकर की गई अज्ञानता के कारण अस्थिर पहाड़ियों पर बहुमंजिला कंक्रीट संरचनाएँ बनाई गईं, जिसके घातक परिणाम हुए हैं।
Omar Abdullah big statement: वहीं उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि किसने सोचा कि ये इमारतें एक अच्छा विचार थीं? सभी पहाड़ी राज्यों को जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव के प्रति सचेत रहने और तदनुसार बिल्डिंग कोड लागू करने की आवश्यकता है।
Years of Govt apathy and wilful ignorance while multi-storey concrete structures were built on unstable hillsides has lethal consequences. Who thought these buildings were a good idea? All hill states need to be mindful of the growing impact of climate change & enforce building… pic.twitter.com/ITCXyfxjan
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 16, 2023