Publish Date - October 9, 2025 / 07:43 AM IST,
Updated On - October 9, 2025 / 07:43 AM IST
Amit Shah Meeting/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
दिल्ली- जम्मू कश्मीर में सुरक्षा को लेकर बैठक
गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में लेंगे हाईलेवल बैठक
जम्मू कश्मीर LG मनोज सिन्हा होंगे शामिल
नई दिल्ली: Amit Shah Meeting: जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, सेना, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार इस अहम बैठक में पीर पंजाल क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति की गहन समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा होगी। बैठक में संभावित आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के उपायों पर विचार किया जाएगा।
Amit Shah Meeting: गृह मंत्री अमित शाह इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ काम करने और आतंकवाद का जड़ से खात्मा करने के स्पष्ट निर्देश देंगे।