Ants In Maggi/ Image Credit: sukhocreates_ Instagram
नई दिल्ली। Ants In Maggi: बीते कई दिनों से खाने पीने की चीजों में कीड़े-मकौड़े निकलने के मामले लगातारा सामने आ रहे हैं। जिससे होटल रेस्टोरेंट की साफ-सफाई पर सवाल उठते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां ज़ेप्टो कैफे से मंगाई गई मैगी में चींटी मिली है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जिसे देखने के बाद हर कोई ज़ेप्टो कैफे की सर्विस पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, ऑफर देकर लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है।
बता दें कि, वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ तौरा से देखा जा सकता है कि, मैगी के चार कटोरे दिख रहे हैं। जब कैमरा एक कटोरे पर ज़ूम करता है, तो उसमें कई मरी हुई चींटियां साफ नजर आ रही है। इस वीडियो को हाल ही में एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सुखमीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, वे “Buy 1 Get 1 Free” जैसे लुभावने ऑफर्स देकर लोगों को धोखा दे रहे हैं लेकिन खाना कीड़ों के साथ परोसा जा रहा है।
Ants In Maggi: वहीं इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें से कई लोगों ने कहा कि, कीड़े वाला खाना परोसना किसी भी हाल में मंज़ूर नहीं है, तो वहीं दूसरे ने कहा कि, ‘आप लोग सफ़ाई और सेहत से ज़्यादा बस जल्दी डिलीवरी पर ध्यान दे रहे हैं’। वीडियो के वायरल होते ही महाराष्ट्र की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने जेप्टो कैफे की धारावी यूनिट का फूड लाइसेंस रद्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि, निरीक्षण के दौरान उन्हें वहां कुछ खाने की चीजों पर फंगल ग्रोथ दिखे और कुछ गंदे पानी के पास रखी गई थी। जिस वजह से कैफे का लाइसेंस रद्द किया गया है।