Publish Date - May 30, 2025 / 08:54 PM IST,
Updated On - May 30, 2025 / 08:54 PM IST
Bank Employee Attacked Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
निजी बैंक में कार्यरत युवक पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला,
पार्किंग विवाद में निजी बैंक कर्मी पर डंडों से हमला,
पिटाई की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,
जोधपुर: Bank Employee Attacked Video: शहर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में एक निजी बैंक में कार्यरत युवक पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। डंडों से की गई इस पिटाई की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Bank Employee Attacked Video: मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक की पूर्व में बम्बे मोटर क्षेत्र में पार्किंग को लेकर आरोपियों से कहासुनी और विवाद हो चुका था। इस पुराने विवाद को लेकर प्रतापनगर सदर थाने में दोनों पक्षों द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।
Bank Employee Attacked Video: बताया जा रहा है कि गुरुवार को युवक किसी कार्य से सरदारपुरा क्षेत्र में पहुंचा था जहां पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने अचानक उस पर डंडों से हमला कर दिया। युवक ने अपनी जान बचाने की कोशिश करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन हमलावर उसका पीछा करते रहे और बेरहमी से मारपीट करते रहे।