Bank Employee Attacked Video: बैंक कर्मचारी पर सरेआम डंडों से जानलेवा हमला! घात लगाए बदमाशों ने बीच सड़क पर पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात

बैंक कर्मचारी पर सरेआम डंडों से जानलेवा हमला..Bank Employee Attacked Video: Bank employee attacked with sticks in public! Criminals lying

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 08:54 PM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 08:54 PM IST

Bank Employee Attacked Video | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • निजी बैंक में कार्यरत युवक पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला,
  • पार्किंग विवाद में निजी बैंक कर्मी पर डंडों से हमला,
  • पिटाई की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,

जोधपुर: Bank Employee Attacked Video:  शहर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में एक निजी बैंक में कार्यरत युवक पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। डंडों से की गई इस पिटाई की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More : Subramanian Swamy Statement: पाकिस्तान ने गिराए भारत के 5 लड़ाकू विमान! राफेल घोटाले पर पीएम मोदी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा

Bank Employee Attacked Video:  मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक की पूर्व में बम्बे मोटर क्षेत्र में पार्किंग को लेकर आरोपियों से कहासुनी और विवाद हो चुका था। इस पुराने विवाद को लेकर प्रतापनगर सदर थाने में दोनों पक्षों द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।

Read More : Old Vehicles Ban in Jabalpur: 15 साल पुराने वाहनों पर चलेगा बुलडोज़र! सड़क से हटाए जा रहे कमर्शियल वाहन, RTO की बड़ी तैयारी शुरू

Bank Employee Attacked Video:  बताया जा रहा है कि गुरुवार को युवक किसी कार्य से सरदारपुरा क्षेत्र में पहुंचा था जहां पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने अचानक उस पर डंडों से हमला कर दिया। युवक ने अपनी जान बचाने की कोशिश करते हुए वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन हमलावर उसका पीछा करते रहे और बेरहमी से मारपीट करते रहे।

"सरदारपुरा मारपीट मामला" किस वजह से हुआ?

"सरदारपुरा मारपीट मामला" पार्किंग विवाद की पुरानी रंजिश के चलते हुआ, जिसमें पहले भी दोनों पक्षों ने केस दर्ज कराए थे।

"बैंक कर्मी पर हमला" की घटना कब हुई?

यह हमला गुरुवार को उस वक्त हुआ जब पीड़ित युवक किसी कार्य से सरदारपुरा क्षेत्र गया था।

क्या "हमला CCTV में कैद" हुआ है?

हाँ, हमले की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी मदद से पुलिस जांच कर रही है।

"सरदारपुरा डंडे से हमला" मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, और आरोपियों की तलाश जारी है।

क्या "प्रतापनगर थाने में पहले से केस दर्ज" था?

जी हाँ, हमले से पहले पीड़ित और आरोपियों के बीच बम्बे मोटर क्षेत्र में विवाद को लेकर प्रतापनगर सदर थाने में मुकदमा दर्ज हो चुका था।