Bilaspur News: पत्नी ने ही कराई थी पति की हत्या, बहन के पति को दी थी इस चीज के बदले मर्डर की सुपारी

Bilaspur News: जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ, साहिल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी वर्षा, सास सरोजनी, साढू राजाबाबू और उसके दोस्त विकास ने मिलकर की थी।

Bilaspur News, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • बेरहमी से पत्थर से कुचलकर मारा गया
  • एक लाख रुपये की सुपारी देकर कराई हत्या

बिलासपुर: Bilaspur News, बिलासपुर के हिर्री माइंस के पास हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मृतक की पत्नी, सास और साढू इस सनसनीखेज वारदात के कातिल निकले। पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने मां के साथ मिलकर साजिश रची थी। मृतक की सास ने 1 लाख रुपए देकर मृतक के साढू को ही हत्या सुपारी दी थी। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बेरहमी से पत्थर से कुचलकर मारा गया

दरअसल, घटना 17 जुलाई की है, जब चकरभाठा थाना क्षेत्र के हिर्री माइंस के पास एक अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई थी। शव की हालत देखकर अंदेशा जताया गया कि उसे बेरहमी से पत्थर से कुचलकर मारा गया है। मामले में साइबर सेल और चकरभाठा पुलिस ने 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और मृतक की पहचान साहिल कुमार पाटले के रूप में की। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ, साहिल की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी वर्षा, सास सरोजनी, साढू राजाबाबू और उसके दोस्त विकास ने मिलकर की थी।

एक लाख रुपये की सुपारी देकर कराई हत्या

बताया जा रहा है, मृतक की शराब की लत थी। घरेलू हिंसा से परेशान होकर उसकी पत्नी वर्षा ने इसकी जानकारी अपनी मां सरोजनी को दी। फिर दोनों ने मिलकर एक लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराई। सरोजनी ने अपने दूसरे दामाद राजाबाबू और उसके दोस्त को हत्या करने के लिए 1 लाख रुपए में राजी किया। जिसमें आरोपियों को 8 हजार रुपए एडवांस भी दिया गया था। साजिश के तहत हत्या की रात सभी ने मिलकर साहिल को शराब पिलाई और नशे में होने पर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। फिर पहचान छुपाने के लिए मृतक के चेहरे को भी बुरी तरह बिगाड़ दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियो में सरोजनी खुंटे (सास), वर्षा खुंटे (पत्नी), राजाबाबू खुंटे (साढू), और विकास आदिले (मित्र) शामिल है। पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, पत्थर और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए पुरस्कार की घोषणा भी की है।

read more: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में दो दिनों में होगी भारी बारिश, कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी..देखें

read more:  Government Employees Leave: सरकारी कर्मचारी एक साथ ले सकते हैं 30 दिन का अवकाश, केंद्रीय मंत्री ने सदन में दिया जवाब