Delhi U-Special Bus
Delhi U-Special Bus : दिल्ली में छात्रों की सुविधा के लिए आज से नई यू-स्पेशल बस सर्विस दोबारा शुरू की गई है। यह बसें छात्रों के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू, आईआईटी और जामिया समेत कई कॉलेजों तक दौड़ेंगी। 25 नए रूट और मेट्रो स्टेशनों को जोड़ा गया है जिससे स्टूडेंट्स को रोजाना कॉलेज और यूनिवर्सिटी आने-जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
आज, 28 अगस्त से दिल्ली के छात्रों के लिए दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से एक बड़ी सुविधा शुरू कर दी गई है। दिल्ली में सफर करना एक बहुत जोख़िम भरा कार्य होता है जिससे छात्रों को सही समय पर कॉलेज और यूनिवर्सिटी पहुँचने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए छात्रों के लिए यू-स्पेशल बस सर्विस शुरू की गई है। राजधानी में पढ़ाई करने वाले लाखों स्टूडेंट्स रोज़ाना बसों से सफर करते हैं लेकिन भीड़भाड़ अर्थात यात्रियों से लदालद भरी होने और समय की समस्या उनके लिए बड़ी चुनौती बनी रहती है।
इस वजह से सरकार ने छात्रों के लिए एक अलग व्यवस्था लागू की है, ताकि उन्हें सफर में आसानी हो और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें। इस नई बस सर्विस की शुरुआत से छात्रों को रोजाना कॉलेज और यूनिवर्सिटी आने-जाने में राहत मिलेगी।
Delhi U-Special Bus
यू स्पेशल बस सेवा का इतिहास
यू स्पेशल बस सेवा पहली बार 1971 में दिवाली के दिन मलकागंज डीपो से शुरू हुई थी। उस समय किराया सिर्फ 50 पैसे हुआ करता था। 90 के दशक में यह सेवा अपने चरम पर थी। जब करीब 400 बसें रोजाना 1.90 लाख छात्रों को सफर कराती थी। वहीं साल 2020 में कोविड और बसों की कमी की वजह से इसे बंद करना पड़ा था, जिसे अब एक बार फिर से शुरू किया जा रहा है।
Delhi U-Special Bus
DTC डीटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार यू-स्पेशल बस के पहले चरण में 25 रूट पर 50 बसें चलाई जाएंगी। इसके बाद इसे अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा। आपके बता दें अगले महीने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चुनाव होने सरकार की ओर से छात्रों को यह चुनाव से पहले दिए जाने वाला तोहफा भी कहा जा रहा है।
Delhi U-Special Bus
इस बार न सिर्फ नॉर्थ और साउथ कैंपस बल्कि ऑफ-कैंपस कॉलेजों को भी इस सेवा से जोड़ा गया है. आउटर दिल्ली और यमुनापार के इलाकों से रोजाना सफर करने वाले स्टूडेंट को इससे सीधा फायदा मिलेगा। आईये जानतें हैं किन किन कॉलेजों तक जाएंगी ये बसें?
यू स्पेशल बस सेवा को 25 नए रूटों पर चलाया जाएगा। इनमें से कुछ प्रमुख रूट इस प्रकार से हैं-
Delhi U-Special Bus
कहाँ से और कितने में बनेगा बस का पास?
बहुत छात्र-छात्राओं के मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि इस पास को बनवाने के लिए उन्हें कहां जाना होगा और कितने रुपये में पास बनेगा? तो आपको जानकार ख़ुशी होगी कि बस में ही यह पास बनाया जाएगा और दिल्ली सरकार की यू-स्पेशल बसों में सफ़र करने के लिए छात्र-छात्राओं को मात्र ₹ 50 में ही पास मिल जाएगा, इसके अलावा टिकट के जरिए भी सफर किया जा सकता है।
Delhi U-Special Bus
इस बार यू स्पेशल बसों में क्या नया है?
इसके अलावा सरकार का लक्ष्य है कि छात्रों को किफायती, सुरक्षित और राहतभरा सफर दिया जाए। यू स्पेशल बसें इस बार से एसी और इलेक्ट्रिक होंगी। स्टूडेंट के लिए बसों में रेडियो सिस्टम होगा, जिस पर गानों की फरमाइश और शैक्षणिक कार्यक्रम प्रसारित किया जाएंगे।
———
Read more : यहाँ पढ़ें