KKR vs RR Match Hihglights: रसेल की तूफानी पारी ने केकेआर को दिलाई ​जीत, राजस्थान को एक रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

KKR vs RR Match Hihglights: रसेल की तूफानी पारी ने केकेआर को दिलाई ​जीत, राजस्थान को एक रन से हराया, प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 08:10 PM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 08:10 PM IST

KKR vs RR Match Hihglights | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • आंद्रे रसेल की 25 गेंदों पर 57 रन की तूफानी पारी
  • रियान पराग ने IPL इतिहास में 6 बॉल पर 6 छक्के जड़कर रचा इतिहास
  • आखिरी ओवर में 1 रन से KKR की रोमांचक जीत, प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार

नई दिल्ली: KKR vs RR Match Hihglights IPL 2025 में रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को महज़ 1 रन से हराकर सबको चौंका दिया और प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा। मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने अपने ही घरेलू मैदान में 4 विकेट पर 206 रन ठोक डाले। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी।

Read More: Son Murdered His Father: बेटे ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर की पिता की हत्या, वजह जानकर खिसक जाएगी आपके पैरो तले जमीन 

KKR vs RR Match Hihglights आंद्रे रसेल ने ताकत झोकते हुए सिर्फ 25 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे। उनके साथ रिंकू सिंह भी शानदार फॉर्म में दिखे, जिन्होंने 6 बॉल में 19 रन बनाकर KKR की पारी को मजबूत फिनिश दिया।

Read More: Mirchi Attack Robbery in Morena: दिनदहाड़े आंखों में मिर्ची डालकर लाखों की लूट, चीखता रह गया व्यापारी, CCTV में कैद हुए बदमाश

राजस्थान की तरफ से रियान पराग ने लगाई आग

वहीं राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने 45 गेंदों में 95 रन की जबरदस्त पारी खेली। वे IPL इतिहास में लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बैटर बने। पराग के अलावा, यशस्वी जायसवाल ने 34, शिमरोन हेटमायर ने 29 रन और शुभम दुबे ने नाबाद 25 रन बनाए। मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। लेकिन इसके बाद भी राजस्थान को जीत नहीं मिल सकी। आखिरी ओवर में मैच पूरी तरह कांटे का हो गया था, लेकिन KKR की गेंदबाज़ी और फील्डिंग ने बाज़ी पलट दी।

IPL 2025 में KKR vs RR मैच किसने जीता?

कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने यह मैच 1 रन से जीता।

KKR vs RR मैच में रियान पराग ने कितने रन बनाए?

रियान पराग ने 45 गेंदों में 95 रन की धमाकेदार पारी खेली और 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए।

आंद्रे रसेल ने KKR vs RR मैच में क्या प्रदर्शन किया?

आंद्रे रसेल ने सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 57 रन बनाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।