KKR vs RR Match Hihglights | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: KKR vs RR Match Hihglights IPL 2025 में रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को महज़ 1 रन से हराकर सबको चौंका दिया और प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखा। मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केकेआर ने अपने ही घरेलू मैदान में 4 विकेट पर 206 रन ठोक डाले। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी।
KKR vs RR Match Hihglights आंद्रे रसेल ने ताकत झोकते हुए सिर्फ 25 गेंदों में 57 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे। उनके साथ रिंकू सिंह भी शानदार फॉर्म में दिखे, जिन्होंने 6 बॉल में 19 रन बनाकर KKR की पारी को मजबूत फिनिश दिया।
वहीं राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने 45 गेंदों में 95 रन की जबरदस्त पारी खेली। वे IPL इतिहास में लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के लगाने वाले पहले बैटर बने। पराग के अलावा, यशस्वी जायसवाल ने 34, शिमरोन हेटमायर ने 29 रन और शुभम दुबे ने नाबाद 25 रन बनाए। मोइन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती को 2-2 विकेट मिले। लेकिन इसके बाद भी राजस्थान को जीत नहीं मिल सकी। आखिरी ओवर में मैच पूरी तरह कांटे का हो गया था, लेकिन KKR की गेंदबाज़ी और फील्डिंग ने बाज़ी पलट दी।