Mumbai ED Office Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में अचानक लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, मचा हड़कंप

ईडी कार्यालय की इमारत में अचानक लगी भीषण आग...Mumbai ED Office Fire: A huge fire broke out suddenly in the ED office building

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 07:16 AM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 07:16 AM IST

Mumbai ED Office Fire | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुंबई में ईडी कार्यालय की इमारत में भीषण आग,
  • फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.
  • नुकसान का आकलन कर रहे अधिकारी,

मुंबई: Mumbai ED Office Fire: दक्षिण मुंबई के प्रतिष्ठित बैलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय वाली बहुमंजिला इमारत में रविवार तड़के भीषण आग लग गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नगर निगम और फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार यह आग करीमभॉय रोड स्थित कैसर-ए-हिंद इमारत में लगी जो ग्रैंड होटल के पास है और जहां ईडी का कार्यालय स्थित है। आग की सूचना मुंबई फायर ब्रिगेड को रविवार रात करीब 2:31 बजे मिली जिसके बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया।

Read More : Neha Singh Latest News: पाकिस्तान में खूब शेयर हो रहा नेहा सिंह राठौर का ये वीडियो, आतंकी हमले को लेकर उठाया था सवाल, मोदी सरकार पर भी लगाए थे आरोप 

आग को घोषित किया गया लेवल-2

Mumbai ED Office Fire: फायर ब्रिगेड कंट्रोल रूम ने बताया कि आग की गंभीरता को देखते हुए सुबह 3:30 बजे इसे लेवल-2 की आग घोषित किया गया, जो सामान्य से अधिक गंभीर स्थिति को दर्शाता है। आग मुख्य रूप से इमारत की चौथी मंजिल तक सीमित रही।

Read More : भोपाल में कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ रेप का मामला, आरोपी फरहान के मोबाइल में कई छात्राओं के अश्लील वीडियो 

दमकल की टीमें मौके पर सक्रिय

Mumbai ED Office Fire: आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की ओर से कुल आठ दमकल गाड़ियां, छह जंबो टैंकर, एक एरियल वाटर टावर टेंडर, श्वास तंत्र वैन, एक बचाव वैन, त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और 108 सेवा से एक एम्बुलेंस को मौके पर तैनात किया गया।

Read More :  गौतम गंभीर को धमकी भरा ईमेल भेजने का आरोप, इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार 

आग के कारणों की जांच जारी

Mumbai ED Office Fire: अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि कोई हताहत या बड़ी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन भवन में मौजूद दस्तावेज़ और ईडी कार्यालय के रेकॉर्ड्स को नुकसान पहुंचने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

आग कब और कहाँ लगी?

रविवार तड़के करीब 2:31 बजे, दक्षिण मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित कैसर-ए-हिंद भवन में आग लगी, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) का कार्यालय है।

आग की गंभीरता कितनी थी?

फायर ब्रिगेड ने सुबह 3:30 बजे आग को लेवल-2 श्रेणी में अपग्रेड किया, जो आमतौर पर एक भीषण आग को दर्शाता है।

क्या इस घटना में कोई हताहत हुआ है?

नहीं, अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है, जो राहत की बात है।

आग पर काबू पाने के लिए कितनी दमकल टीमें लगाई गई थीं?

कुल 8 दमकल गाड़ियां, 6 जंबो टैंकर, 1 एरियल वाटर टेंडर, श्वास तंत्र वैन, 1 बचाव वैन, त्वरित प्रतिक्रिया वाहन और 108 एम्बुलेंस सेवा को तैनात किया गया था।

क्या ईडी के दस्तावेज़ों को कोई नुकसान हुआ है?

अधिकारियों ने कहा है कि दस्तावेज़ों और रिकॉर्ड्स को नुकसान पहुंचने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।