Raipur news: जानलेवा बने नगर निगम रायपुर में खोदे गए गड्ढे, पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत, तीन बच्चों की इस तरह बची जान..देखें वीडियो

Raipur latest news: यहां पर निगम के द्वारा सिवरेज टैंक बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में 3 बच्चे डूब गए, जिनमें से 2 बच्चों को तो बचा लिया गया लेकिन 1 बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन गड्ढों में पानी भरा हुआ था

  •  
  • Publish Date - April 13, 2025 / 08:23 PM IST,
    Updated On - April 13, 2025 / 11:35 PM IST

Raipur latest news, image source: ibc24

रायपुर: Raipur latest news, राजधानी रायपुर के गुढियारी थाने की रामनगर चौकी इलाके में स्थित गुलमोहर पार्क कॉलोनी में बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर निगम के द्वारा सिवरेज टैंक बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में 3 बच्चे डूब गए, जिनमें से 2 बच्चों को तो बचा लिया गया लेकिन 1 बच्चे की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इन गड्ढों में पानी भरा हुआ था, डूबे बच्चों की उम्र करीब 5 से 7 साल है।

read more:  Railway PSU Stock: रेलवे सेक्टर में निवेश का सही समय! एक्सपर्ट्स की नजर में सबसे मजबूत स्टॉक कौन सा है?

ऐसी ही एक लावरवाही रायपुर के ही छत्तीसगढ़ नगर में भी आज एक ऐसा ही हादसा हुआ, वहां राहगीरों की कोशिश से एक बच्चा बच गया, जो कि सड़क में खेलते हुए गड्डे में गिर गया था, उसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। जिसमें चलते चलते अचानक एक तीन साल का बच्चा गिर गया, ये तो गनीमत रही कि एक बाइक चालक ने देख लिया और उसने तुरंत बाइक फेंककर गड्डे में कूद गया और बच्चे को पानी में डूबने से बचा लिया।

read more:  सीएम हाउस का घेराव करने निकले अनियमित कर्मचारियों को पुलिस ने रोका, बर्खास्त शिक्षिका को धरना स्थल पर सोते समय बिच्छू ने काटा

जरा सोचिए यदि इस बच्चे पर​ राहगीरों की नजर नहीं ​पड़ी होती तो यहां भी बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बताते चलें कि नगर निगम रायपुर के बेतरतीब निर्माण जानलेवा साबित हो रहे हैं।

प्रशासन की तरफ से 4 लाख का मुआवजा

गुलमोहर पार्क EWS कॉलोनी में बच्चे डूबने के मामले में स्थानीय आक्रोशित रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया, हाला कि प्रशासन की समझाइस के बाद उन्होंने प्रदर्शन खत्म कर दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने प्रशासन की तरफ से 4 लाख का मुआवजा दिया। वहीं परिजन पीएम नहीं कराने पर अड़े रहे, जिला प्रशासन और पुलिस परिवार को समझाने में जुटा रहा।

read more: Ambikapur News: स्कॉर्पियो की टक्कर से मोटरसाइकिल के उड़े परखच्चे, 3 युवकों की मौके मौत, यहां से लौट रहे थे मृतक