Reported By: Star Jain
,Chhattisgarh Olympic Association meeting
रायपुर: Chhattisgarh Olympic Association meeting, छत्तीसगढ़ में खेलो को बढ़ावा देने के लिए नए सिरे से प्रयास किए जाएंगे । छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष बनने के बाद सीएम विष्णु देव साय पहली बार ओलिंपिक संघ के कार्यालय पहुंचे और कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए ।
बैठक में खेल मंत्री टंक राम वर्मा, सांसद विजय बघेल, महासचिव विक्रम सिसोदिया समेत ओलिंपिक संघ से जुड़े पदाधिकारी शामिल हुए । खेल संघों ने सीएम के सामने फंड की कमी की बात रखी, जिसके सीएम साय ने कहा कि इस समस्या को दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ के बड़े औद्योगिक घरानों को एक एक खेल के साथ मर्ज किया जाएगा। इससे खेल संघ को फंड की कमी नहीं होगी ।
इसके साथ ही ओलिंपिक गेम्स में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कार राशि दिए जाने पर सहमति बनी है । अभी तक ओलिंपिक खेल में सिर्फ पदक लाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देने का प्रावधान था । इसके साथ ही बहुत जल्द राज्य में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की घोषणा भी की जाएगी ।
read more: पीओके के गिलगित-बाल्टिस्तान में बाढ़ संबंधी घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत