Railway Helpline Number
Railway Helpline Number : ट्रेन में रोज़ाना लाखों – करोड़ों यात्री सफ़र करते हैं लम्बे सफर के दौरान यात्री आराम एवं सफर के अनुभवों का आनंद लेता है। लेकिन कई बार लंबी दूरी के ट्रेन सफर में अचानक से तबियत बिगड़ जाने पर यात्री परेशान होकर ये समझ नहीं पता कि किस से सहायता मांगे? तो हम आपको बता दें कि घबराना नहीं हैं ऐसे समय में घबराने की बजाय आप सही जानकारी के साथ मदद ले सकते हैं।
रेलवे ने यात्रियों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध कराए हैं। कभी-कभी लंबे सफर, थकान, या मौसम बदलने से यात्री बेचैनी महसूस करने लगते हैं। जिससे कई बार हालात गंभीर भी हो जाते हैं। ऐसे में तुरंत मदद लेने की आवश्यकता है।
Railway Helpline Number
कहाँ और कैसे करें संपर्क?
आपको बता दें इसके लिए रेलवे की ओर से आपको मदद दी जाती है। भारतीय रेलवे की ओर इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। इसलिए ट्रेन में सफ़र करने से पूर्व परिवार के सभी सदस्यों को तथा हर यात्री ये हेल्पलाइन नंबर 139 याद कर लें तथा अपने मोबाइल में सेव कर लें।
Railway Helpline Number
इस नंबर पर कॉल कर आप तुरंत मेडिकल सहायता मंगवा सकते हैं. कॉल रिसीव होने के बाद आपकी लोकेशन और डिटेल्स दर्ज की जाती हैं ताकि अगला स्टेशन आते ही डॉक्टरी मदद उपलब्ध कराई जा सके। यह व्यवस्था हर यात्री के लिए है।
Railway Helpline Number
ट्रेन के सफर के दौरान हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करना सबसे आसान तरीका है। यह नंबर पूरे देश में एक जैसा है और चौबीसों घंटे एक्टिव रहता है। जैसे ही कॉल की जाती है, यात्री का नाम, कोच नंबर और ट्रेन की जानकारी दर्ज होती है। उसके बाद नजदीकी स्टेशन पर मेडिकल टीम तैयार की जाती है।
Railway Helpline Number
इसके अलावा रेलवे की ऑफिशियल ऐप्स के जरिए भी मदद ली जा सकती है। अगर इंटरनेट उपलब्ध है तो यात्री ट्वीट करके स्थिति बता सकते हैं। जिस पर रेलवे तुरंत प्रतिक्रिया देता है। यह दोनों ही तरीकों से मदद सुनिश्चित की जाती है।
————-
Read more : यहाँ पढ़ें